NZ vs PAK: बैटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक, एम्बुलेंस से ले जाया गया बाहर

Imam ul haq injured: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक डायरेक्ट थ्रो लगने से चोटिल हो गए. दरअसल गेंद सीधा उनके जबड़े पर जाकर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Imam ul haq injured: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक डायरेक्ट थ्रो लगने से चोटिल हो गए. दरअसल गेंद सीधा उनके जबड़े पर जाकर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Imam ul Haq

NZ vs PAK: बैटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक, एम्बुलेंस से ले जाया गया बाहर (Social Media)

Imam ul haq injured: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बे ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक रिटायर्ड हर्ट मैदान से बाहर चले गए हैं. दरअसल बैटिंग के दौरान इमाम उल हक को डायरेक्ट थ्रो लगी और वो बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद मेडिकल टीम तुरंत ग्राउंड में पहुंची और उन्हें एम्बुलेट में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया.

इमाम उल हक हुए चोटिल

Advertisment

न्यूजीलैंड के दिए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए अब्दुला शफीक और इमाम उल हक ओपनिंग करने आए. पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेने की कोशिश के दौरान इमाम उल हक (Imam ul haq)चोटिल हुए. दरअसल फील्डर ने गेंद फेंकी वो सीधे इमाम उल हक के हेलमेट की जाली के अंदर जा घुस गई और उनके जबड़े पर लगी, जिसके बाद वो चोटिल हो हए.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: तो इस वजह से LSG vs MI मैच में तिलक वर्मा हुए रिटायर्ड आउट, आखिर क्या है Retired out का नियम

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ये हैं LSG की जीत के 3 सबसे बड़े हीरो, ना करते प्रदर्शन, तो हाथ से निकल जाता जिता जिताया मैच

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: CSK vs DC मैच में इन्हें आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, फॉर्म में हैं खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा PBKS vs RR मैच

cricket news in hindi sports news in hindi NZ vs PAK Imam Ul Haq Imam ul Haq Injury
Advertisment