आयरलैंड ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आयरिश टीम ने यहां जारी विश्व कप क्वालीफायर में अपने ग्रुप में टॉप करने के साथ ही अगले साल होने वाले इस महत्वपूर्ण आईसीसी इवेंट में खेलने के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. आयरलैंड टीम ने ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें- परायी औरतों के साथ मौज-मस्ती के लिए संपत्ति बेचता था पति, तंग आकर पत्नी ने कर डाला ये कांड
इस बीच, पापुआ न्यू गिनी ने भी पहली बार आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस टीम ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए विश्व कप का टिकट हासिल किया. पीएनजी ने पहले केन्या को 45 रनों से हराया और फिर नीदरलैंड्स द्वारा स्कॉटलैंड को 12.3 ओवरों में नहीं हरा पाने के कारण उसे विश्व कप का टिकट हासिल हुआ.
ये भी पढ़ें- PM Modi को शुक्रिया कहने के लिए महिला खिलाड़ियों ने कर डाली ऐसी गलती, यूजर्स ने किया ट्रोल
अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप इस वैश्विक आयोजन का सातवां संस्करण होगा. इसका आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है. पहला टी20 विश्व कप साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट इतिहास का पहला टी20 विश्व कप जीता था.
ये भी पढ़ें- AUS vs SL: डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में जड़ा पहला शतक, 134 रनों से हारा श्रीलंका
इसके बाद साल साल 2009 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. 2010 का खिताब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था. इसके बाद वेस्टइंडीज ने साल 2012 में श्रीलंका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. साल 2014 का खिताब श्रीलंका ने भारत को हराकर जीता था. फॉर्मेट का आखिरी खिताब साल 2016 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर जीता था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो