PAK vs AUS: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे गैरी कर्स्टन ने मतभेदों के बाद हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. ये खबर आ ही रही थी कि पीसीबी ने झटपट नए कोच की घोषणा भी कर दी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज में अब पाकिस्तान टीम के साथ बतौर कोच जेसन गिलिप्सी जाएंगे, जो इससे पहले पाकिस्तान की टेस्ट टीम के साथ बतौर कोच काम कर रहे थे. मगर, अब वह लिमिटेड ओवर टीम की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.
गैरी कर्स्टन ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खलबली मची ही रहती है. अभी कप्तान बदला था और अब टीम का हेड कोच भी बदल गया. जी हां, दिग्गज गैरी कर्स्टन ने पीसीबी को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे बोर्ड ने तुरंत स्वीकार कर लिया और इसी के साथ उनका कार्यकाल भी खत्म हो गया है.
आपको बता दें, इसी साल कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, लेकिन महज 6 महीने में ही उन्होंने अपने इस्तीफा दे दिया है.
गिलिप्सी को मिली अहम जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोच की घोषणा कर दी है. गैरी कर्स्टन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जेसन गिलिप्सी टीम इंडिया के साथ जाएंगे, जो पहले पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच थे. उनकी कोचिंग में पाकिस्तान की टीम लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोच के ऐलान को लेकर एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज घोषणा कर दी है कि जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के दौरे पर पाकिस्तान मेन्स क्रिकेट टीम के कोच होंगे. गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.”
अचानक क्यों दिया कर्स्टन ने इस्तीफा?
मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाए जाने से वाइट बॉल के हेड कोच गैरी कर्स्टन खुश नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कर्स्टन के टीम को लेकर जो विचार हैं उसमें समानता नहीं है. जो वादे कर्स्टन को कोच बनाते समय किए गए थे उसे पूरा नहीं किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी से रोहित तक... इन 5 दिग्गजों के रिटेंशन पर बना हुआ है सस्पेंस