पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक देश में किसी भी क्रिकेट गतिविधि का हिस्सा नहीं बन सकते, क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को ब्रिटेन में हुई कुछ बैठकों की जानकारी मुहैया नहीं करा सके हैं. देश की निचली अदालत ने हालांकि मैच फिक्सिंग के कारण उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध के फैसले को बदल दिया था. पीसीबी में एक सूत्र ने कहा कि सलीम मलिक ने अभी तक 2013 में उन्हें जारी किए गए नोटिस का जवाब नहीं दिया है, जिसमें उनसे उन बैठकों की जानकारी मांगी गई थी, जो उन्होंने 2000 में प्रतिबंधित होने के बाद की थीं.
यह भी पढ़ें ः जब पहली बार मिले सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी, जानिए फिर क्या हुआ
सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, सलीम मलिक ने अभी तक उस नोटिस का जवाब नहीं दिया है, इसलिए पीसीबी और आईसीसी (ICC) उन्हें स्पष्ट बयान देने के इच्छुक नहीं हैं कि सलीम मलिक को किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि में भाग लेने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही. सूत्र ने कहा, बोर्ड ने 2000 में उन्हें प्रतिबंधित किया था और इसके बाद ब्रिटेन में उनकी कुछ बैठकें हुई थी, जिसकी जानकारी आईसीसी के पास है जिससे इन बैठकों के उद्देश्यों पर संदेह पैदा हुआ. सलीम मलिक ने बुधवार को देश के क्रिकेट प्रशासकों से मैच फिक्सिंग के कारण उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया था, ताकि वह कोचिंग का अपना सपना पूरा कर सकें.
यह भी पढ़ें ः जब सचिन तेंदुलकर ने जन्मदिन पर ठोक दिया शतक, बर्थडे ब्वाय ने दिया शेन वार्न को आटोग्राफ
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि साल 2000 में मैच फिक्सिंग के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आजीवन प्रतिबंधित किए गए सलीम मलिक को दूसरा मौका दिया जाना चाहिए. सलीम मलिक को पाकिस्तान के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में बताने वाले इंजमाम उल हक ने कहा कि उनकी खेल की जानकारी युवा खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि उनका करियर इस तरह से खत्म हुआ, यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण था. उनके करियर का अंत इस तरह से नहीं होना चाहिए था. लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें दूसरा मौका देना चाहिए, ताकि वह देश के लिए कुछ कर सकें. उन्होंने कहा, भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को भी इसी तरह प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन अब वह हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के अध्यक्ष हैं. इसी तरह मलिक को भी क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में शामिल करना चाहिए.
(इनपुट भाषा)
Source : News Nation Bureau