T20 विश्व कप 2021 के बाद ही मिसबाह के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद ही मुख्य कोच मिसबाह उल हक के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद ही मुख्य कोच मिसबाह उल हक के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
misbah

मिस्बाह उल हक( Photo Credit : PCB)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद ही मुख्य कोच मिसबाह उल हक के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा. पीसीबी के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘बोर्ड ने नीतिगत फैसला किया है कि वह अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद ही यह निर्णय करेगा कि मिसबाह को उनके पद पर बनाए रखना है कि या नए कोच की नियुक्त करनी है.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ियों की आई कोरोना रिपोर्ट, जानें क्या रहे नतीजे

उन्होंने कहा कि मिसबाह के मुख्य चयनकर्ता पद से हटने के बाद बोर्ड अब देखना चाहता है कि वह मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाते हैं. इसी तरह से इस सप्ताह टेस्ट टीम के भी कप्तान नियुक्त किए गए बाबर आजम को बोर्ड लंबी अवधि तक मौका दे सकता है. सूत्रों ने कहा, ‘‘भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अगर पाकिस्तान सभी प्रारूपों में बहुत बुरी तरह से नहीं हारता है तो फिर कप्तान या मुख्य कोच पद पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.’’

ये भी पढ़ें- IPL खत्म होने के बाद MS Dhoni शुरू करेंगे नया बिजनेस, ऑर्डर किए दो हजार चूजे

उन्होंने कहा कि बाबर तीनों प्रारूप में कप्तानी का जिम्मा संभालने के लिए मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं. सूत्रों ने कहा, ‘‘यहां तक कि बोर्ड के संरक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान भी अजहर अली की जगह बाबर को टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने से खुश हैं.’’

Source : Bhasha

latest cricket news PAKISTAN CRICKET TEAM PCB Pakistan Cricket Board Misbah ul haq
Advertisment