क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अक्सर खिलाड़ी कुछ ना कुछ काम करते दिखाई देते हैं. कोई कमेंट्री बॉक्स में बैठ कर मैच का हाल बताता है तो कोई खिलाड़ी कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ जाते हैं. लगभग हर खिलाड़ी के पास रिटायरमेंट के बाद प्लान तैयार होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक क्रिकेटर ऐसा है, जिसने पहले 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में भी नजर आए लेकिन अब ये खिलाड़ी बस ड्राइवर की नौकरी कर रहा है.
2009 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
दरअसल हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के पूर्व स्टार खिलाड़ी सूरज रणदीव की. सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था. उस वक्त उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन को श्रीलंका टीम में रिपलेस किया था. रणदीव साल 2011 में हुए वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रहे और भारत के खिलाफ फाइनल मैच में खेलते हुए भी दिखाई दिए थे.
आईपीएल का भी हिस्सा रहे रणदीव
सूरज रणदीव को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 2011 के ऑक्शन में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. आईपीएल 2011 में वो चेन्नई के लिए 8 मैच भी खेले जिसमे उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे. हालांकि 2012 में चेन्नई ने सूरज को रिलीज कर दिया था. उनके इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट, 21 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले हैं.
ऑस्ट्रेलिया में बस चलाते हैं सूरज
खबरों की माने तो क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूरज ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए थे और मेलबर्न में बस ड्राइवर की नौकरी करते हैं. ट्रांसडेव नाम की एक कंपनी के लिए रणदीव बस चलाने का काम करते हैं. इसके अलावा बताया जाता है कि उनके साथी चिंतका जयासिंघे और जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज वाडिंगटन वायेंगा भी बस चलाने का काम करते हैं.
By- Chirag Sukhija
Source : Sports Desk