PM Modi IND vs AUS : अहमदाबाद स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीस मौजूद हैं. दोनो ही पीएम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को कैप दीं. कार्यक्रम की शुरुआत गरबे के साथ की गई. इसके बाद दोनो ही पीएम सभी फैंस का अभिवादन करने के लिए मैदान के चक्कर लगाए. सभी फैंस के लिए ये पल अनोखा रहा है. दोनों ही पीएम को खेल के प्रति लगाव के लिए जाना जाता है.
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and The Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese have arrived at the stadium! @narendramodi | @PMOIndia | @AlboMP | #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/5bijT2ENJ5
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
Mr. Roger Binny, President, BCCI presents framed artwork representing 75 years of friendship through cricket to Honourable Prime Minister of Australia Mr. Anthony Albanese#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/Qm1dokNRPY
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
PM Narendra Modi and Australian PM Anthony Albanese present caps to the captains of their respective countries.
📷 : Disney + Hotstar#India #Australia #INDvsAUS pic.twitter.com/n7Wv4oO3cX
— CricTracker (@Cricketracker) March 9, 2023
Captain Rohit Sharma gets the Test cap from PM Narendra Modi. pic.twitter.com/jfeiKvFWGp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2023
Gujarat | Cricket fans start arriving at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad ahead of the final test match of #BorderGavaskarTrophy2023, which begins today.
PM Modi and Australian PM Anthony Albanese will watch the first day of the match today.
India is leading the series 2-1 pic.twitter.com/tsraaIfTnF
— ANI (@ANI) March 9, 2023
यह भी पढ़ें: Holi 2023: अहमदाबाद टेस्ट से पहले रोहित ने जमकर खेली होली, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों को पकड़-पकड़ के लगाया रंग
पीएम मोदी और पीएम एंथनी अल्बानीस इसके बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के इतिहास को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अंदर गए. दोनों ने इस स्टेडियम के बारे में जाना. अभी तो ये भी रिपोर्ट है कि पीएम कमेंट्री कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये क्रिकेट फैंस के लिए अनोखा पल होगा.
यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!
भारत के लिए ये मैच खास है. जहां पीएम मैदान पर मौजूद हैं. वहीं विश्व कप चैंपियनशिप के लिए भारत को जीतना जरूरी है. टीम इस सपने को पूरा करना चाहेगा. इसके लिए टीम को अपना 100 फीसदी देना होगा. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टॉस हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है.
Source : Sports Desk