PM Modi in IND vs AUS 4th test match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए स्पेशल है क्योंकि मैच के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस मौजूद रहेंगे. खबरों की माने तो सुबह 8:30 बजे पीएम मोदी स्टेडियम पहुंच जाएंगे. जिसके बाद से बैल सेरेमनी करके मैच का शुभारंभ करेंगे.
मैच के दौरान लाइव कमेंट्री कर सकते हैं
रिपोर्ट तो यह भी है कि पीएम मोदी मैच के दौरान लाइव कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं. अगर यह हुआ तो पहली बार होगा कि देश के प्रधानमंत्री किसी मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे होंगे. यह ना सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी एक नया अनुभव होगा.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: हर्षा भोगले ने ग्रेस हैरिस की पूरी की मांग, लाइव मैच में बर्गर लेकर पहुंच गए मैदान पर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर रहेगी नजर
मैच की बात करें तो भारत 2-1 से सीरीज में आगे चल रहा है. इस मैच को अपने नाम करके भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरा मुकाबला जीतकर इस मैच में उतरेगी. और उम्मीद यह कर रही होगी कि सीरीज को बराबरी पर लाया जाए.
यह भी पढ़ें: Holi 2023: अहमदाबाद टेस्ट से पहले रोहित ने जमकर खेली होली, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों को पकड़-पकड़ के लगाया रंग
भारतीय टीम तीसरा मुकाबला हार गई है. ऐसे में सभी खिलाड़ियों को चौकन्ना रहना होगा. एक भी कमी टीम के ऊपर भारी पड़ सकती है. बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी टीम को कहीं भी ऑस्ट्रेलिया को मौका नहीं देना है. नहीं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पलटवार करने में माहिर है. और एक बार फिर से टीम को इसका नुकसान हो सकता है.