PM Modi IND vs AUS 4th Test Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होने जाने वाला है. भारतीय टीम तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार चुका है. ये मुकाबला टीम के लिए खास होने जा रहा है. क्योंकि इस मुकाबले को देखने के पीएम मोदी अहमदाबाद के मैदान पर मौजूद रहेंगे. साथ में उनके ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीस भी रहेंगे. ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ही टीम चाहेंगी कि इस मुकाबले को जीतकर खास बनाया जाए.
यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!
मोदी कमेंट्री भी करते हुए दिख सकते हैं
खबर तो ऐसी भी आ रही है कि पीएम मोदी लाईव मैच के दौरान कमेंट्री भी कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो दर्शकों के लिए भी ये खाल पल रहेगा. अभी तक किसी भी मैच में ऐसा मौका नहीं आया है. हालांकि अभी कमेंट्री के लिए बात सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स हैं. पुख्ता इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा रहा है.
दर्शकों को हो सकती है समस्या
पीएम मोदी के मैदान में आने से दर्शकों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. सिक्योरिटी को देखते हुए अधिकारियों ने कुछ सीटें खाली रखवाई हैं. ऐसें में टिकट को लेकर कुछ समस्या दर्शकों को हो सकती है. देखने वाली बात होती है कि भारत का खेल आखिरी मुकाबले में कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम
आपको बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जहां तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में कुछ रोमांच बढ़ा दिया है वहीं भारतीय टीम चाहेगी कि चौथे मुकाबले में फिर से कोई गलती ना हो पाए.