Mohammed Shami : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आज का दिन बेहद खास है. 9 जनवरी को राष्ट्रपति दौपती मुर्मु के हाथों अर्जुन अवॉर्ड मिला है. उनके लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है. अवॉर्ड वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है, जिसपर फैंस प्यार लुटाते और शमी को बधाई देते दिख रहे हैं. शमी सहित कुल 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया और राष्ट्रपति ने सभी को इस सम्मान से सम्मानित किया.
Mohammed Shami का वीडियो आया सामने
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 9 जनवरी यानि आज राष्ट्रपति दौपती मुर्मु द्वारा राष्ट्रपति भवन में स्पेशल प्रोग्राम में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मैरून कलर के ब्लेजर और वेग कलर के पैंट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रपति मुर्मु के हाथों से अर्जुन अवॉर्ड को स्वीकार किया और फोटो क्लिक कराकर वहां से आगे बढ़ गए. इस 21 सेकेंड के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी अधिक पसंद किया जा रहा है. बता दें, चुने गए सभी 26 एथलीटों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें : 'पूरी जिंदगी बीत जाती है...', अर्जुन अवॉर्ड को लेकर इमोशनल हुए शमी, दिया ये बयान
क्या बोले शमी?
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने से पहले इस अवॉर्ड को लेकर प्रतिक्रिया शेयर की थी. उन्होंने कहा, "ये अवॉर्ड एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग ये अवॉर्ड नहीं जीत पाते हैं. मुझे खुशी है कि मुझे इस अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है. मेरे लिए ये अवॉर्ड पाना एक सपने के जैसा है, क्योंकि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में कई लोगों को ये अवॉर्ड हासिल करते देखा है."
शानदार है शमी का करियर
मोहम्मद शमी आज टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी-20 विकेट अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने कमाल की गेंदबाजी की थी और उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए.
Source : Sports Desk