कफ सिरप पीकर डोप टेस्ट में फंसे पृथ्वी शॉ, बोले- अपने किए की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं

पृथ्वी षॉ ने कहा, यह इसलिए हुआ क्योंकि मैंने खांसी की दवाई ली थी जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ मिला हुआ था जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
कफ सिरप पीकर डोप टेस्ट में फंसे पृथ्वी शॉ, बोले- अपने किए की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं

डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के चलते पृथ्वी शॉ 8 महीनों के लिए बैन

Advertisment

भारत के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को डोप टेस्ट में फेल पाया गया है जिसके बाद उन्हें 15 नंबवर 2019 तक के लिए बैन कर दिया गया है. बीसीसीआई ने डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के चलते उन्हें 8 महीने के लिए निलंबित किया है. बैन होने के बाद इस मामले में पृथ्वी शॉ का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा निलंबित किए जाने से वे निराश हैं, लेकिन वह अपने किए की पूरी जिम्मेदारी लेने को भी तैयार हैं. शॉ ने एक बयान जारी कर कहा, 'मुझे आज पता चला कि मैं नवंबर-2019 तक क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा.'

उन्होंने कहा, 'यह इसलिए हुआ क्योंकि मैंने खांसी की दवाई ली थी जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ मिला हुआ था जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी. मैंने यह दवाई इंदौर में फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के दौरान ली थी.'

यह भी पढ़ें: पिता बनने वाले हैं अजिंक्य रहाणे, तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी

इस युवा बल्लेबाज ने कहा, 'मैं उस समय अपने पैर की चोट से वापसी कर चुका था जो मुझे आस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी. मैं इस टूर्नामेंट के जरिए वापसी की चाहत में था लेकिन खेलने की जल्दबाजी में मैंने प्रोटोकॉल को माना नहीं और गलती से वो दवाई पी ली. मैं पूरी गंभीरता से अपनी गलती स्वीकार करता हूं. मैं अभी भी चोट से जूझ रहा हूं जो मुझे पिछले टूर्नामेंट में लगी थी, ऐसे में इस खबर ने मुझे परेशान कर दिया है. मुझे इसे मानना होगा और उम्मीद करता हूं इससे खेल जगत को इस बात की प्ररेणा मिलेगी कि भारत में हम खिलाड़ियों को किसी भी तरह की दवाई लेने के मामले में काफी सतर्क रहना होगा और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.'

शॉ ने कहा, 'मैं बीसीसीआई कs समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. साथ ही अपने करीबी लोगों का भी जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. क्रिकेट मेरी जिंदगी है और मेरे लिए अपने देश तथा मुंबई के लिए खेलने से बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती, मैं इससे मजबूती से वापसी करूंगा.'

बीसीसीआई ने मंगलवार को ही एक बयान जारी कर शॉ के निलंबन की जानकारी दी थी. बोर्ड ने कहा था कि शॉ ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया जो आमतौर पर खांसी की दवा में पाया जाता है.

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक की राह पर हसन अली, भारतीय एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर पर आया दिल

BCCI ने कबूली शॉ की सफाई

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'बीसीसीआई के डोपिंग रोधी कार्यक्रम के तहत शॉ ने 22 फरवरी, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपना मूत्र सैम्पल दिया था. उनके सैम्पल की जांच हुई जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ टर्बूटालाइन के अंश पाए गए थे. यह पदार्थ वाडा के प्रतिबंधित पदार्थ की सूची में शामिल है.'

बयान में कहा गया है, '16 जुलाई, 2019 को शॉ को बीसीसीआई के डोपिंग रोधी नियमों (एडीआर) के अनुच्छेद 2.1 के अंतर्गत डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन (एडीआरवी) का दोषी पाया गया और उन्हें आरोप की जांच होने तक अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया. शॉ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को माना, लेकिन कहा कि उन्होंने अनजाने में इस पदार्थ का सेवन किया, चूंकि उन्हें खांसी थी और इसके लिए उन्होंने जो दवाई ली थी उसमें प्रतिबंधित पदार्थ के अंश थे जिससे वो अनजान थे.'

बयान के मुताबिक, 'बीसीसीआई ने शॉ द्वारा दी गई सफाई को कबूल किया है और माना है कि उन्होंने अपनी तबीयत ठीक करने के लिए वो पदार्थ लिया न कि प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए। सभी सबूतों और विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए बीसीसीआई ने शॉ की सफाई को कबूल किया और सहमति जताई कि उनकी अपात्रता के लिए आठ माह की अवधि को लागू किया जाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें:  बीसीसीआई ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ समेत तीन खिलाड़ियों को किया बैन, डोप टेस्ट में पाए गए दोषी

बयान में आगे कहा गया है कि शॉ 15 नंवबर तक खेल से दूर रहेंगे. बयान में कहा गया है, 'बीसीसीआई एडीआर के अनुच्छेद 10.10.3 के मुताबिक शॉ 16 जुलाई को लगाए गए अस्थायी निलंबन को पूरा करेंगे. इसके अलावा चूंकि शॉ ने अपनी गलती मानी है, ऐसे में बीसीसीआई एडीआर के अनुच्छेद 10.10.2 के मुताबिक यह प्रावधान है कि उनके निलंबन का समय तब से गिना जाए जब उन्होंने सैम्पल (22 फरवरी 2019) दिया था.'

16 मार्च से शुरू होगा निलंबन

बयान के मुताबिक, 'हालांकि बीसीसीआई एडीआर के अनुच्छेद 10.10.2 के मुताबिक शॉ को उनके ऊपर लगे निलंबन का आधा हिस्सा गुजारना होगा, इसलिए उनका आठ महीने का निलंबन 16 मार्च 2019 से शुरू होगा जो 15 नवंबर 2019 की रात में खत्म होगा.'

शॉ नियमों के मुताबिक 15 सितंबर से ट्रेनिंग पर लौट सकते हैं. बयान में कहा गया है, 'बीसीसीआई एडीआर के अनुच्छेद 10.11.2 के मुताबिक क्रिकेट खिलाड़ी निलंबन के आखिरी दो महीनों या एक तिहाई हिस्से में टीम के साथ या क्लब में अभ्यास के लिए लौट सकता है. इसलिए शॉ सितंबर में ट्रेनिंग पर वापस आ सकते हैं.' शॉ के अलावा बीसीसीआई ने राजस्थान के दिव्या गजराज और विदर्भ के अक्षय दुलारवर को भी डोपिंग नियमों के उल्लंघन के चलते निलंबित किया है.

Prithvi Shaw पृथ्वी शॉ Cricketer Prithvi Shaw Prithvi shaw doping test ndia opener Prithvi Shaw Prithvi Shaw suspended Prithvi Shaw doping violation
Advertisment
Advertisment
Advertisment