Ranji Trophy इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने Prithvi Shaw

एलिट ग्रुप-बी के इस मुकाबले में खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी में 382 गेंदों का सामना करते हुए 379 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 49 चौके और 4 छक्के जड़े.  

author-image
Roshni Singh
New Update
prithvishawranjitrophy sixteen nine

Prithvi Shaw ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Prithvi Shaw Ranji Trohy: टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में इतिहास रच दिया है. 23 साल के पृथ्वी शॉ के बल्ले ने आग उगला है और टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मुंबई (Mumbai) की ओर से खेलते हुए उन्होंने असम  (Assam) के खिलाफ 379 रनों की लाजवाब पारी खेली है. इसी के साथ पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: Rohit की सभी टेंशन दूर! MI के खिलाड़ी दुनिया के हर कोने में मचा रहे हैं तबाही

एलिट ग्रुप-बी के इस मुकाबले में खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी में 382 गेंदों का सामना करते हुए 379 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 49 चौके और 4 छक्के जड़े.  इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 100 के बराबर रहा. इस पारी की बदौलत रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने संजय मांजरेकर का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. मांजरेकर ने 1991 में मुंबई की ओर से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 377 रन बनाए थे. 

बता दें कि फर्स्ट क्लास और रणजी के इतिहास में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के ही बीबी निम्बालकर ने बनाया था. उन्होंने 1948 के सीजन में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए काठियावाड़ के खिलाफ नाबाद 443 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: 'हर मैच आखिरी मानकर खेलता हूं', आखिर Virat Kohli ने ऐसा क्यों कहा?

शॉ ने एक खास रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी की बदौलत घरेलू क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने दर्ज किया है. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. फिलहाल पिछले एक साल से पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. 

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर

1. बीबी निम्बालकर- 443* रन, महाराष्ट्र- खिलाफ काठियावाड़ (1948)
2. पृथ्वी शॉ- 379 रन, मुंबई- खिलाफ असम (2023)
3. संजय मांजरेकर - 377 रन, बंबई- खिलाफ हैदराबाद (1991)
4. एमवी श्रीधर- 366 रन, हैदराबाद- खिलाफ आंध्रा (1994)
5. विजय मर्चेंट- 359* रन, बंबई- खिलाफ महाराष्ट्र (1943)
6. सुमित गोहेल- 359* रन, गुजरात- खिलाफ ओडिशा (2016) 

  • Prithvi Shaw ने खेली 379 रनों की पारी
  • रणजी के इतिहास में बीबी निम्बालकर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
  • शॉ ने संजय मांजरेकर का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़
Prithvi Shaw पृथ्वी शॉ Prithvi shaw Ranji trophy Prithvi shaw record indian first class cricket Mumbai vs Assam Match रणजी ट्रॉफी मुंबई बनाम असम Prithvi Shaw Ranji Trophy inning Ranji Trophy highest individual scores Prithvi Shaw Ranji Trohy Records
Advertisment
Advertisment
Advertisment