Advertisment

IPL 2021 से पहले Delhi Capitals के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने लगाया दोहरा शतक

इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन बीसीसीआई ने सईद मुस्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया और अब 50 ओवर्स की विजय हजारे ट्रॉफी चल रही है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल का ऑक्शन हो गया है और आईपीएल के लिए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को खरीद लिया है. अभी से कहना मुश्किल है कि इस बार आईपीएल कहां होगा. वहीं अब भारत में घरेलू टूर्नामेंट शुरु हो गए हैं. इस बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन बीसीसीआई ने सईद मुस्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन किया और अब 50 ओवर्स की विजय हजारे ट्रॉफी चल रही है. विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब दिल्ली कैपिटल्स से विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक लगा दिया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: 14.25 करोड़ के मैक्सवेल फिर फ्लॉप, फैंस बोले RCB मांग सकता है REFUND

जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पुड्डुचेरी के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेल साफ किया कि वो आईपीएल के लिए तैयार है. हालांकि उससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला था लेकिन वो फ्लॉप रहे थे जिसके बाद उनके प्रदर्शन पर कई सवाल उठे. अब जयपुर में जोरदार दोहरा शतक ठोक उन्होंने आईपीएल के लिए अपना स्लॉट मजबूत कर लिया है. पृथ्वी शॉ ने पुड्डुचेरी के खिलाफ 152 गेंदों का सामना करते हुए 227 रन बनाए जिसमें 31 चौके और पांच छक्के लगाए. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी शतकीय पारी खेली और 133 रन बनाए और मुंबई ने 457 रन बनाए. अब पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 2019/20 के सीजन में संजू सैमसन ने 212 रन बनाए थे. विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संजू सैसमन, यशस्वी जायसवाल, के कौशल अब पृथ्वी शॉ का नाम शामिल हो गया है. बतौर कप्तान विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं पृथ्वी शॉ. 

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: डे-नाइट टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे स्पिन गेंदबाज बने अक्षर

शॉ का पिछली बार का आईपीएल अच्छा नहीं गया था और खेले गए 13 मुकाबलों में सिर्फ 228 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 66 का रहा था. इस पारी से दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने अपनी जगह पक्की कर ली है. अब उम्मीद होगी कि पृथ्वी शॉ इस बार आईपीएल में ऐसा ही जबरदस्त प्रदर्शन करें.

ये भी पढ़ें: INDvsENG Final Report : अक्षर पटेल और अश्‍विन की गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा का अर्धशतक 

आईपीएल 2021 ऑक्‍शन के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स की पूरी टीम : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव,  अवेश खान, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नाटर्ज, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, टॉम कुरैन, स्‍टीव स्‍मिथ, सैम विलिंग्‍स, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्‍णु विनोद, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम सिद्धार्थ

Source : Sports Desk

ipl-2021 Vijay Hazare Trophy Prithivi Shaw
Advertisment
Advertisment