IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने सिर्फ 52 गेंदों पर जड़ दिया तूफानी शतक, DPL 2025 में मचाया धमाल

Delhi Premier League 2025: IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले प्रियांश आर्या ने DPL 2025 में तूफानी शतक जड़ दिया है. उन्होंने सिर्फ 52 गेंदोंपर शतक पूरा किया.

Delhi Premier League 2025: IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले प्रियांश आर्या ने DPL 2025 में तूफानी शतक जड़ दिया है. उन्होंने सिर्फ 52 गेंदोंपर शतक पूरा किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Priyansh Arya

Priyansh Arya Photograph: (Social Media)

Priyansh Arya Century: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जारी है. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को आईपीएल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. 

प्रियांश आर्या ने सिर्फ 52 गेंदों पर जड़ दिया तूफानी शतक

Advertisment

प्रियांश आर्या दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में कमाल की पारी खेली. उन्होंने आते ही खूब छक्के-चौके जड़े. प्रियांश ने सिर्फ 52 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 56 गेंदों पर 111 रनों की तूफानी पारी खेली.  इस दौरान उन्होंने 7 और 9 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइकरेट 198.21 का रहा. इससे देख समझा जा सकता है कि प्रियांश ने आईपीएल वाला अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है.

दूसरा कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया

प्रियांश आर्या के अलावा दिल्ली वॉरियर्स के लिए कोई और बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा सका. टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी करनगर्ग ने खेली. उन्होंने 24 गेंद पर 43 रन बनाए. इन्हीं दो बल्लेबाजें की बदौलत टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 231 रन बना दिए, लेकिन फिर भी प्रियांश की टीम को 19 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

आईपीएल में पंजाब किंग्स के मचाया था धमाल

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए प्रियांश आर्या ने खूब धमाल मचाया. पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के सीजन में फाइनल का तक का सफर तय किया था. इस दौरान प्रियांश ने 17 मैचों में कुल 475 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 27.94 की औसत से बल्लेबाजी की थी. वहीं DPL 2025 में आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम ने 3 मैच खेले हैं और सिर्फ अत में जीत मिली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन प्रियांस का दिल्ली प्रीमियर लीग में कैसा प्रदर्शन रहता है.

यह भी पढ़ें:  MS Dhoni के साथ खेलने नहीं चाहते हैं आर अश्विन? अगले सीजन छोड़ सकते हैं CSK का साथ

यह भी पढ़ें:  Team India में असली ड्रामा तो अब होगा, Asia Cup 2025 के लिए मचेगा घमासान

Priyansh Arya Century Priyansh Arya प्रियांश आर्या Delhi Premier League DPL 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment