14 फरवरी को सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद लगातार सारे देश में पाकिस्तान (Pakistan) का हर प्रकार से बहिष्कार करने की मुहिम चल रही है. इसके चलते खेल जगत में भी आगामी विश्व कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान (Pakistan) महामुकाबले का बहिष्कार करने की मांग भी जोरों पर हैं. आतंकी हमले के बाद इस बात की मांग सबसे पहले क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी सुरेश बाफना ने की.
सीसीआई सेक्रेटरी सुरेश बाफना ने बीसीसीआई (BCCI) से अपील करते हुए कहा था कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए, जिसके बाद इस मांग ने तेजी पकड़ ली है.
विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ मैच न खेलने की मांग को अब भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी दोहराया है.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक निजी टीवी चैनल पर अपने विचार रखते हुए विश्व कप में महामुकाबले का बहिष्कार करने की बात की और कहा कि यह हमारे देश के लिए मुश्किल समय है. हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ा संदेश देने की जरूरत है.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, 'यह हमारे देश के लिए मुश्किल समय है. हमारे सुरक्षाबलों पर जो हमला हुआ वह अविश्वसनीय था और बहुत ही गलत था. हमारी सरकार निश्चिततौर पर इस पर कड़ा ऐक्शन जरूर लेगी. लेकिन जहां तक क्रिकेट का सवाल है, तो मैं नहीं समझता कि हमारे उनके साथ संबंध होने चाहिए. अगर हम उनके साथ इन हालात में भी खेलते हैं, तो फिर वे हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार करेंगे.'
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, 'भारत को इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. भारतीय टीम इस वक्त इतनी मजबूत टीम है कि अगर पाक से न खेलेने पर उस पर जुर्माना (पॉइंट्स काटे गए) भी लगाया गया, तो भी वह वर्ल्ड कप जीतने का माद्दा रखती है. मैं नहीं समझता कि हमें पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ वर्ल्ड कप में मैच खेलना चाहिए. हमेशा देश पहले आता है और हम अपने देश के साथ खड़े हैं.'
इसके साथ ही हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने यह भी कहा, 'क्रिकेट हो, हॉकी हो या फिर कोई और खेल अभी सभी चीजों को एक तरफ रख देना चाहिए क्योंकि बार-बार हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं. हमें अपने देश के साथ ही खड़ा रहना चाहिए और ऐसे में हम उनके साथ नहीं खेल सकते.'
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, 'हमें पाकिस्तान (Pakistan) के साथ किसी भी तरह के संबंध नहीं रखने चाहिए. हम पर्याप्त रूप से ताकतवर हैं कि हम दुनिया को अपने दम पर खिला सकें. क्रिकेट एक खेल इतना जरूरी नहीं है, जितना कि अपने सुरक्षाबलों के हर जवान के साथ खड़ा रहना जरूरी है. उनका त्याग व्यर्थ नहीं जाना चाहिए.'
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने भी सोमवार को साफ करते हुए कहा था कि आगामी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ न खेलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और इस फैसला बाद में लिया जाएगा.
राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा, 'पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलने पर हमारा स्टैंड बिल्कुल साफ है कि जब तक सरकार हमें मंजूरी नहीं देती, हम पाकिस्तान (Pakistan) से खेलने नहीं जा रहे. खेल इन सब चीजों से ऊपर होना चाहिए लेकिन जब कोई आतंकवाद को समर्थन कर रहा हो, तो यह स्वभाविक है कि इस असर खेल पर भी पड़ता है.'
विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भारत के न खेलने के सवाल पर राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने कहा,'इस सवाल का जवाब हम आपको अभी नहीं दे सकते. वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है. हम देखेंगे कि क्या होता है.'
और पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एरॉन फिंच ने विराट सेना के लिए कही बड़ी बात
बता दें 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच 16 जून रविवार को मैनचेस्टर में शेड्यूल है.
CRPF जवानों पर हुए इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. यह आतंकी हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ (CRPF) का काफिला (14 फरवरी) जम्मू से श्री नगर मूव कर रहा था. पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
Source : News Nation Bureau