Advertisment

पंजाब किंग्स ने सबसे बड़ा स्कोर चेज कर रचा इतिहास, KKR को आठ विकेट से हराया

पंजाब किंग्स ने केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया, 262 रनों का लक्ष्य मात्र 18.4 ओवर बना लिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pbs vs kkr

pbs vs kkr( Photo Credit : social media)

Advertisment

पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है. उसने आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे बड़े स्कोर को चेज किया है. पंजाब के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर तय ओवर से पहले बना लिया. पंजाब ने 262 रन के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में बना लिया. मैच में जीत होने से पहले आठ गेंद बाकी रह गईं. आईपीएल के इतिहास में 262 के स्कोर का पीछा करने में सफलता हासिल की. इससे पहले आईपीएल 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 226 रन को चेज किया था. पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन का लक्ष्य रखा था.

ये भी पढ़ें: NDA को मिल रहा अद्वितीय समर्थन… दूसरे चरण की वोटिंग के बाद PM Modi ने सोशल मीडिया पर दिया संदेश

इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर पर 262 रन का स्कोर बना लिया. पंजाब किग्स के चारों बल्लेबाजों ने कमाल की पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो 48 गेंद पर 108 और शशांक सिंह 28 गेंद पर 68 रन बनाकर अंत तक खेलते रहे. प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद पर 54 रन का स्कोर बनाया. राइली रूसो ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. 

इस हार के बाद के कोलकाता के 8 मैच में 10 अंक बन गए हैं. उसे तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा.  कोलकाता ने अब तक 5 मैचों में जीत हासिल की है. दूसरी ओर पंजाब को 9 मैचों में तीसरी जीत मिली है. वह अंक तालिका में छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

एक बार फिर शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब की टीम मैदान में उतरी थी. पंजाब की कमान संभाल रहे सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. नतीजन, कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 261 का स्कोर खड़ा किया. ​इसे पंजाब किंग्स ने मात्र 18.4 ओवरों में बना लिया और मैच अपने नाम कर लिया. 

Source : News Nation Bureau

cricket-live-score-online punjab-kings KKR vs PBKS Live score KKR vs PBKS Live tata IPL 2024 Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Kolkata Knight Riders vs punjab kings live
Advertisment
Advertisment