फाफ डु प्लेसिस की जगह डी कॉक बने बने वनडे के कप्तान, यह है वजह

कंधे की चोट के कारण श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज से बाहर हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के स्थान पर क्विंटन डी कॉक को वनडे और ज्यां पॉल ड्यूमिनी को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
फाफ डु प्लेसिस की जगह डी कॉक बने बने वनडे के कप्तान, यह है वजह

फाफ डु प्लेसिस (फाइल फोटो)

Advertisment

कंधे की चोट के कारण श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज से बाहर हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के स्थान पर क्विंटन डी कॉक को वनडे और ज्यां पॉल ड्यूमिनी को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। आईसीसी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, डी कॉक अब कैंडी और कोलंबो में होने वाले दो वनडे मैचों में मेहमान टीम की कमान संभालेंगे जबकि ड्यूमिनी कोलंबो में होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में टीम की अगुवाई करेंगे।

डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक किसी भी प्रारूप में कप्तानी नहीं की है। लेकिन, 2012 में वह अंडर-19 टीम के कप्तान थे और कोच ओटिस गिब्सन को उम्मीद है कि डी कॉक कप्तानी के लिए फिट हैं।

और पढ़ें: Ind Vs Eng: सचिन तेंदुलकर की विराट कोहली को सलाह, कहा- अपने दिल की सुनो

ड्यूमिनी इससे पहले भी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इस वर्ष भारत के खिलाफ हुए तीन मैचों की घरेलू सीरीज में उन्होंने डु प्लेसिस की जगह टी-20 में टीम की कप्तानी की थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल किए हुई है।

डु प्लेसिस तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए 10वें ओवर में एक कैच पकड़ते समय गिर पड़े थे और उन्हें दाएं कंधे में चोट लग गई। इस कारण वह इलाज के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे। प्लेसिस की चोट को ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा।

Source : IANS

faf du plessis South Africa quinton de kock Jp Duminy
Advertisment
Advertisment
Advertisment