IND vs ENG: आर अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में रचा इतिहास, कपिल देव को छोड़ा पीछे

R Ashwin Test Records: धर्मशाला टेस्ट आर अश्विन का 100वां टेस्ट मैच है. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की और 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
R Ashwin Test Records

R Ashwin, Ravindra Jadeja( Photo Credit : BCCI, Twitter)

Advertisment

IND VS ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर सिमट ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 135 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन के कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने इग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.

100वें टेस्ट मैच में आर अश्विन का प्रदर्शन 

आर अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने इस खास मौके पर कमाल का प्रदर्शन किया. आर अश्विन ने पहली पारी में 11.4 ओवर गेंदबाजी की और 51 रन देखर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने बेन फोक्स, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ उन्होंने एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : धर्मशाला में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

कपिल देव को इस खास लिस्ट में पछाड़ा

दरअसल आर अश्विन भारत के लिए 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले कपिल देव ने ये कारनामा किया था. कपिल देव ने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 69 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा ने बना डाले कई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज

धर्मशाला टेस्ट पहले दिन रहा टीम इंडिया के नाम

धर्मशाला टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम 218 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई इंग्लिश बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. रवि अश्विन ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा को 1 कामयाबी मिली. 

sports hindi news cricket hindi news ind-vs-eng india-vs-england Ravichandran Ashwin R Ashwin IND vs ENG Test IND vs ENG 5th test best bowling figure in 100th test ravichandran ashwin test records R Ashwin Test Records Dharmshala test
Advertisment
Advertisment
Advertisment