Rahul Dravid On His Contract : वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था. मगर, एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान किया था कि उन्होंने द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ा दिया गया है. अब वह अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के साथ रहेंगे. मगर, अब द्रविड़ के बयान ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि उन्होंने बताया है कि उन्होंने अब तक करार को आगे बढ़ाने के लिए डॉक्यूमेंट साइन नहीं किए हैं.
कॉन्ट्रैक्ट पर क्या बोले Rahul Dravid?
रवि शास्त्री के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया था. मगर, वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के साथ ही द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी एक्सपायर हो गया. लेकिन, बीसीसीआई ने बुधवार को ऐलान किया कि उसने कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ा दिया है. लेकिन, जब राहुल द्रविड़ से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ और ही बताया. कॉन्ट्रैक्ट पर सवाल पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा, ‘मैंने अब तक बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत नहीं किए हैं. लेकिन कार्यकाल बढ़ाने पर बात हुई है. जब एक बार मुझे पेपर मिल जाएंगे, मैं उन पर दस्तखत कर दूंगा.’
ये भी पढ़ें : 'गारंटी नहीं कोई खरीदेगा या...', IPL ऑक्शन से पहले आया रचिन रविंद्र का बड़ा बयान
BCCI ने किया ऐलान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया कि राहुल द्रविड़ एंड कंपनी आगे भी टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे. रिलीज में लिखा था कि, 'हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद उनके कॉन्ट्रैक्ट की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है.'
बताते चलें, टीम इंडिया को अगले हफ्ते साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना है. इसके लिए बीसीसीआई जल्द टीम का ऐलान कर सकती है. अब ऐसा माना जा रहा है कि द्रविड़ एंड सपोर्ट स्टाफ टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका जाएंगे.
ये भी पढ़ें : IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में धूल चटाने जाएंगे भारत के 45 खिलाड़ी, BCCI ने Visa के लिए किया अप्लाई
Source : Sports Desk