IND vs ENG Weather: भारत की जीत पर लग सकता है ग्रहण, बारिश फेरेगी टीम इंडिया के अरमानों पर पानी?

IND vs ENG Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पांचवें दिन का खेल बाकी है. इस दिन विजेता का फैसला हो सकता है. हालांकि बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है.

IND vs ENG Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पांचवें दिन का खेल बाकी है. इस दिन विजेता का फैसला हो सकता है. हालांकि बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है.

author-image
Raj Kiran
New Update
rain can ruin Team India's hopes of victory in the birmingham test

IND vs ENG Weather: भारत की जीत पर लगा ग्रहण, बारिश फेरेगी टीम इंडिया के अरमानों पर पानी? Photograph: (X)

IND vs ENG Weather: एजबेस्टन में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर जाता हुआ नजर आ रहा है. टीम इंडिया के पास इंग्लैंड को हराने का मौका है. पांचवें दिन शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को केवल पांच विकेट झटकने हैं.

Advertisment

हालांकि मैच के आखिरी दिन इंद्र देवता दस्तक दे सकते हैं. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बर्मिंघम में 6 जुलाई को बारिश हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो इंडियन टीम की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. 

बारिश बिगाड़ेगी भारत का खेल?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अब केवल एक दिन का खेल बाकी है. इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. रविवार 6 जुलाई को मैच के आखिरी दिन का खेल खेला जाएगा. हालांकि इस दिन वर्षा की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बर्मिंघम में रविवार को दिन में काले बादल छाए रहेंगे. दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश एक घंटे तक हो सकती है. इसके अलावा तेज हवाएं भी चलेंगी. 

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Champion: नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, देश का नाम फिर किया रौशन

58 साल का सूखा नहीं होगा खत्म?

टीम इंडिया एजबेस्टन में 58 साल से कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है. ऐसे में उनकी कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस सूखे को खत्म करने की होगी. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इस कारनामे को करने के काफी करीब भी पहुंच गई है. मगर बारिश उनका खेल बिगाड़ सकती है. वेदर फोरकास्ट इसी के संकेत दे रहा है. 

कुछ ऐसा है इस मुकाबले का हाल

दूसरे टेस्ट में चार दिन का खेल समाप्त हो चुका है. चौथे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे. उन्होंने अभी भी इस मैच को जीतने के लिए 536 रन बनाने हैं. यह लगभग नामुमकिन काम है. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी. उन्होंने मेजबान टीम को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन

eng vs ind Ind Vs Eng 2nd test ind-vs-eng IND vs ENG weather report IND vs ENG weather update IND vs ENG Weather
Advertisment