1 जुलाई से भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम ने अभ्यास मैच खेलना शुरु कर दिया है. टीम लीसेस्टरशायर के साथ 23 जून यानी कल से अभ्यास मैच खेल रही है. इस मैच के जरिए पता चल रहा है कि किस खिलाड़ी को मेहनत की जरुरत है. ये अभ्यास मैच 3 दिन चलेगा. हालांकि कल पहले ही दिन बारिश ने खलल डाल दिया, और सिर्फ 60 ओवर्स का ही मुकाबला हो सका. अब ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि कहीं भारतीय टीम और इतिहास के बीच ये बारिश ना आ जाए. अगर ऐसा हुआ तो 15 साल का इंतजार सिर्फ इंतजार बन कर रह जाएगा.
अभ्यास मैच की बात करें तो कल पहले दिन भारत के हीरो यानी रोहित और विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके. रोहित ने जहां 25 रन बनाए वहीं विराट ने 33 रनों का योगदान दिया. यानी आप कह सकते हैं कि दोनो ही अपने स्तर के अनुसार नहीं खेल सके. हालांकि एक खिलाड़ी हीरो बन कर सभी के सामने आया. और उसका नाम है के एस भरत.
के एस भरत ने कल के अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत किया. के एस भरत ने 70 अभी तक बना लिए हैं. यानी अभी भी ये शानदार खिलाड़ी पिच पर मौजूद है. के एस भरत ने जिस तरह से तेज गेंदबाजों का सामना किया वो काबिल के तारीफ है. विराट, रोहित जो ना कर सके वो इस युवा ने करके दिखा दिया. के एस भरत का फार्म में होना भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी बात है. आपको बताते चलें कि के एस भरत ना सिर्फ एक बल्लेबाज हैं बल्कि एक शानदार विकेटकीपर भी हैं.