राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे की क्रिकेट में एंट्री हो गई है. क्रिकेट में वैभव की ये एंट्री राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के रास्ते से हुई है. राजसमंद जिला क्रिकेट संघ में वैभव गहलोत को कोषाध्यक्ष चुना गया है. वैभव ने लोकसभा चुनाव 2019 में जोधपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरा दिया था.
ये भी पढ़ें- PKL 7: यू मुम्बा ने तेलुगू टाइटंस को 41-27 से हराया, अर्जुन देशवाल ने हासिल किए 10 अंक
वैभव गहलोत की एंट्री के बाद 12 सितंबर को सीपी जोशी का दल चुनावी कार्यक्रम जारी कर सकता है. बीसीसीआई के नियम के अनुरूप आरसीए की चुनाव प्रक्रिया 28 तक पूरी हो जानी चाहिए. कांग्रेस नेता सी.पी. जोशी अभी राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और राजसमंद के नाथद्वारा से विधायक भी हैं. राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के रास्ते क्रिकेट में एंट्री करने के बाद अब वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का भी चुनाव लड़ सकते हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो