रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई की प्रशासक कमेटी (सीओए) के सदस्य के पद से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को एक खत लिखकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। यह खत उन्होंने सीओए के अध्यक्ष विनोद राय को लिखा है।
बीसीसीआई को लिखी चिट्ठी में गुहा ने बीसीसीआई के भीतर हितों के टकराव की अनदेखी के मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कुंबले, धोनी द्रविड़ को मिल रहे सुपर ट्रीटमेंट पर सवाल उठाया है।
प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने हालांकि निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया था।
रामचंद्र गुहा ने खत लिखकर उठाए यह अहम सवाल
1. राष्ट्रीय टीम के कोच आईपीएल के लिए भारतीय टीम की अनदेखी कर रहे हैं।
2. दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच राहुल द्रविड़ भारत ए और भारत जूनियर टीम के प्रभारी हैं।
3. गावस्कर का बीसीसीआई के साथ करार है लेकिन साथ में वह अपना प्लेयर मैनेजमेंट कंपनी भी चलाते हैं।
यह भी पढ़ें: सीपी जोशी बने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, रुचिर मोदी को 5 वोट से हराकर जीता चुनाव
4. एम एस धोनी टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुके हैं लेकिन उनके खिलाड़ियों में ग्रेड A में रखा गया है।
5. कोच अनिल कुंबले के मुद्दे को गैर जिम्मेदाराना ढंग से लिया गया है।
6. घरेलू खिलाडि़यों और टीम इंडिया के खिलाडि़यों के पैसों में बड़ा अंतर है।
आपको बता दे कि रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई की प्रशासक कमेटी (सीओए) के सदस्य के पद से इस्तीफा देते हुए निजी कारण बताया था लेकिन इस खत के बाद उनकी नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तानी 'शेर' मोहम्मद आमिर पर भाड़ी पड़ेगा भारत का 'बब्बर शेर' भुवनेश्वर कुमार
रामचंद्र गुहा ने क्रिकेट पर सबसे बेहतरीन किताब 'विदेशी खेल अपने मैदान पर' लिखी है। इसके अलावा रामचंद्र गुहा(58) सामाजिक और राजनीतिक इतिहास पर लेखन के लिए जाने जाते हैं। 'गांधी बिफोर इंडिया' और 'इंडिया आफ्टर गांधी' उनकी चर्चित रचनाएं हैं।
यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने कहा-'मुझे आज भी सलमान खान की वजह से बहुत डर लगता है!'
HIGHLIGHTS
- बीसीसीआई की प्रशासक कमेटी (सीओए) के सदस्य के पद से इस्तीफा देने के बाद गुहा ने धोनी, द्रविड़ और गावस्कर को लेकर सवाल उठाए हैं
- इस खत में गुहा ने बीसीसीआई के भीतर हितों के टकराव की अनदेखी के मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की है
Source : News Nation Bureau