रणजी (Ranji Trophy) 2018-19 का सेशन शुरू हो गया है और सभी टीमें खिताबी जीत की दौड़ में लगी हुई हैं. चौथे दौर के तीसरे दिन कई उलट-फेर देखे गए. जहां पंजाब ने पहली जीत हासिल कर अपनी जीत का खाता खोला, वहीं असम ने हरियाणा को एक पारी और 35 रन की बड़ी शिकस्त दी. आइये एक नजर शुक्रवार को हुए दिन भर के खेल पर डालते हैं.
दिल्ली को हरा पंजाब ने खोला जीत का खाता
पंजाब ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए रणजी (Ranji Trophy) ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ही मेजबान दिल्ली को 10 विकेट से मात दे दी. इस जीत में पंजाब के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. उन्होंने दिल्ली को पहली पारी में 107 रनों पर ढेर कर दिया था और फिर अपनी पहली पारी में 282 रन बनाकर 175 रनों की बढ़त ले ली थी. दिल्ली अपनी दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई और पंजाब के गेंदबाजों के सामने 179 रनों पर ढेर हो गई. ऐसे में पंजाब को सिर्फ पांच रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.
जीवनजोत सिंह छह और अभिषेक शर्मा दो रन बनाकर नाबाद लौटे. यह पंजाब की तीन मैचों में पहली जीत है. इससे पहले खेले गए दो मैचों में उसे ड्रॉ हासिल हुआ था. उसके अब नौ अंक हो गए हैं.
और पढ़ें: अगर आप में है यह 3 योग्यताएं, तो बन सकते हैं महिला क्रिकेट टीम के कोच
असम ने हरियाणा को पारी व 35 रन से हराया
अरुप दास और मुख्तार हुसैन के चार-चार विकेटों की बदौलत असम ने यहां रणजी (Ranji Trophy) ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच में शुक्रवार को हरियाणा को पारी और 35 रन से हरा दिया. ग्रुप-सी में असम की चार मैचों में यह दूसरी जीत है. टीम को एक मैच में हार मिली है जबकि उसका एक मैच ड्रॉ रहा है. असम अब 14 अंकों के साथ अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर है. वहीं, हरियाणा की चार मैचों में यह दूसरी हार है और वह नौ अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.
यहां नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में असम से मिले फॉलोआन के बाद हरियाणा की टीम अपनी दूसरी पारी में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. हरियाणा ने पहली पारी में 97 रन बनाए थे जबकि असम ने अपनी पहली पारी में 310 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था.
उत्तराखंड ने हासिल की लगातार चौथी जीत
पहली बार रणजी (Ranji Trophy) ट्रॉफी में खेल रही उत्तराखंड की टीम ने प्लेट ग्रुप में अपना विजय क्रम जारी रखते हुए अरुणाचल प्रदेश को मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पारी और 73 रनों से मात देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद उत्तराखंड के चार मैचों में चार जीत के साथ कुल 27 अंक हो गए हैं और वह प्लेट ग्रुप में पहले स्थान पर है.
और पढ़ें: BAN vs WI: टेस्ट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने मुश्फिकुर रहीम
उत्तराखंड की इस जीत के हीरो कार्तिक जोशी (नाबाद 208), कप्तान रजत भाटिया (नाबाद 152), मयंक मिश्रा (4 विकेट) और मलोलान रंगराजन (4 विकेट) रहे. उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को पहली पारी में 105 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इस पारी में मयंक ने चार विकेट लिए थे, सनी राणा ने तीन सफलताएं अर्जित की थीं.
ओडिशा को जीत के लिए 104 रनों की जरूरत
त्रिपुरा के खिलाफ जारी रणजी (Ranji Trophy) ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच में ओडिशा को जीत के लिए 104 रनों की जरूरत है. यहां ड्रीम्स ग्राउंड पर जारी इस मैच में 79 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवाने वाली ओडिशा की दूसरी पारी को श्रुभांशु सेनापति (नाबाद 43) और अभिषेक राउत (नाबाद 20) ने संभाला है.
श्रुभांशु और अभिषेक ने तीसरे दिन शुक्रवार को नाबाद रहते हुए स्टम्प्स तक छठे विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को 111 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. ओडिशा को अभी जीत के लिए 104 रनों की जरूरत है. इस पारी में त्रिपुरा के लिए मणिशंकर मूरासिंह ने सबसे अधिक चार विकेट लिए हैं.
और पढ़ें: AUS vs IND: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, लेकिन वजह मत पूछना- चैपल
विष्णु, सचिन ने केरल को संभाला
विष्णु विनोद (नाबाद 155) और कप्तान सचिन बेबी (143) ने शतकीय पारियां खेल कर यहां सेट जेवियर कॉलेज ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी (Ranji Trophy) ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में केरल को मध्य प्रदेश के खिलाफ संभाले रखा है. केरल ने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 390 रनों के साथ किया है. उसने मध्य प्रदेश पर 125 रनों की बढ़त ले ली है.
दिन का खेल खत्म होन तक विनोद के साथ बासिल थम्पी 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. विनोद ने अभी तक अपनी पारी में 226 गेंदों का सामना किया है और 14 चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए हैं. विनोद ने कप्तान सचिन के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी तब आई तब केरल ने अपने छह विकेट 100 के कुल स्कोर पर खो दिए थे. केरल ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 38 रनों के साथ की.
Watch Video: स्टेडियम: एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका, चोटिल हुए पृथ्वी शॉ
Source : News Nation Bureau