Ranaji Trophy Delhi Vs Bengal: सेमीफाइनल में गौतम गंभीर के शतक से मजबूत हुई दिल्ली

दिल्ली के लिए खेलते हुए गौतम गंभीर और कुणाल चंदेला ने शतक लगाते हुए इस अहम पारी में अपना योगदान दिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Ranaji Trophy Delhi Vs Bengal: सेमीफाइनल में गौतम गंभीर के शतक से मजबूत हुई दिल्ली

गंभीर के शतक से मजबूत हुई दिल्ली

Advertisment

रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन दिल्ली ने बंगाल के खिलाफ तीन विकेट पर 271 रन बनाकर खुद को बेहतर स्थिति में पहुंचा लिया है। दिल्ली के लिए खेलते हुए गौतम गंभीर और कुणाल चंदेला ने शतक लगाते हुए इस अहम पारी में अपना योगदान दिया।

इससे पहले बंगाल ने खेलते हुए अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए थे। दिल्ली ने रनों का पीछा करते हुए पहली पारी में अब तक 271/3 रन बना लिए हैं। दिल्ली की टीम अभी बंगाल से 15 रन पीछे है।

गंभीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करियर का 42वां शतक लगाते हुए 127 रन बनाए। वहीं अपना तीसरा ही फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे चंदेला ने करियर का पहला शतक जमाया।

यह भी पढ़ें : ICC रैंकिंग : वनडे के शीर्ष-5 बल्लेबाजों में शुमार हुए रोहित शर्मा

गंभीर-चंदीला ने पहले विकेट के लिये 232 रन की साझेदारी करके दिल्ली को शानदार शुरुआत दी। हालांकि बंगाल ने तीसरे सत्र में वापसी करते हुए 51 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

बी अमित ने चंदेला को विकेट के पीछे कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी जबकि डिंडा ने ध्रुव शोरे (12) को देर तक नहीं टिकने दिया।

गंभीर ने दिन के आखिरी ओवर में शमी की गेंद पर विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी को कैच थमाया। उन्होंने 216 गेंद की अपनी पारी में 21 चौके लगायए। स्टंप्स के समय तक नितीश राणा 11 रन पर खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बीजेपी की सरकार, जानें कांग्रेस की हार के 7 बड़े कारण

Source : News Nation Bureau

gautam gambhir Delhi ranji team delhi vs bengal
Advertisment
Advertisment
Advertisment