नए साल के पहले दिन विदर्भ का पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने का सपना साकार होता नजर आ रहा है।
पहली पारी में अक्षय वाडकर के पहले शतक की बदौलत विदर्भ ने फाइनल मैच में दिल्ली पर 252 रन की मजबूत बढ़त बना ली है और खिताब के लिए अपना मजबूत दावेदारी पेश की है।
विदर्भ की पहली पारी मैच के आखिरी दिन सोमवार को 547 रनों पर खत्म हुई। इससे पहले दिल्ली की टीम खेलते हुए 295 रनों पर ढेर हो गई थी। लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें।
विदर्भ ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 206 रनों के साथ की। जाफर ने दूसरे दिन का अंत 61 रनों पर नाबाद रहते हुए किया था। हालांकि दिन का पहला विकेट विदर्भ ने अक्षय वघारे के रूप में खोया।
वहीं दूसरी पारी में दिल्ली ने आते ही गौतम गंभीर और कुनाल चंदीला के रूप में दो विकेट खो दिए हैं। पहली पारी में विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने हैट्रिक लेकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया था।
यह भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी फाइनल: गुरबानी की हैट्रिक ने दिल्ली के मुह से छीनी जीत, विदर्भ मजबूत
Source : News Nation Bureau