Advertisment

Ranji Trophy 2018-19, Day 4, Round Up: पुडुचेरी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश की जीत, पढ़ें दिन भर का हाल

दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर में दो विकेट पर 41 रन बना लिए थे और उसे मैच जीतने के लिए केवल 47 रन और बनाने थे कि तभी खराब रोशनी के कारण खेल को रोक देना पड़ा. इसके बाद फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Ranji Trophy 2018-19, Day 4, Round Up: पुडुचेरी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश की जीत, पढ़ें दिन भर का हाल

Ranji Trophy, Day 4, Round Up: पुडुचेरी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश की जीत

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (112) के विदाई शतक के बीच दिल्ली और आंध्र प्रदेश का रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी मैच रविवार को ड्रॉ समाप्त हो गया. आंध्र ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपनी पहली पारी में 390 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में मेजबान दिल्ली ने पहली पारी में 433 रन का स्कोर बनाया और उसे इस तरह पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त हासिल हुई.

Advertisment

आंध्र की टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इस तरह दिल्ली को मैच जीतने के लिए चौथे दिन 88 रनों का लक्ष्य मिला.

दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर में दो विकेट पर 41 रन बना लिए थे और उसे मैच जीतने के लिए केवल 47 रन और बनाने थे कि तभी खराब रोशनी के कारण खेल को रोक देना पड़ा. इसके बाद फिर खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया.

मैच के ड्रॉ होने से दिल्ली को तीन अंक मिले जबकि आंध्र के हिस्से में एक अंक ही आया. दिल्ली को चार मैचों में तीसरा ड्रॉ खेलना पड़ा है और उसके अब सात अंक हो गए और वह ग्रुप-बी में आठवें नंबर पर है. वहीं, आंध्र भी इतने ही मैचों में इतने ही ड्रॉ के साथ पांच अंक लेकर ग्रुप-बी में सबसे नीचे नौवें नंबर पर है.

Advertisment

और पढ़ें: IND vs AUS: भारत की जीत के साथ ऋषभ पंत ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, बनें पहले भारतीय विकेटकीपर

पुडुचेरी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश की जीत 

पुडुचेरी, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी के अपने-अपने ग्रुप मैचों में रविवार को जीत हासिल की. कृष्णागिरी स्टेडियम में खेले प्लेट ग्रुप के मैच में पुडुचेरी ने सिक्किम को पारी और 159 रनों से हरा दिया.इसके अलावा, ग्रुप-बी में हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को और ग्रुप-सी में हरियाणा ने त्रिपुरा के खिलाफ जीत हासिल की.

Advertisment

पुडुचेरी ने पहली पारी में पारस डोगरा (253) के शानदार दोहरे शतक और फबीद अहमद (99), कप्तान रोहित (59), संजू चोथन (81) और विक्नेश्वरम मरिमुथ्थु (78) की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर 647 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टीम ने आठ विकेट पर अपनी पारी घोषित की थी.

इसके बाद, पुडुचेरी ने पंकज सिंह (3/21) और रोहित (3/67) की गेंदबाजी के दम पर सिक्किम की पहली पारी 247 रनों पर समेट दी और उसे फॉलोऑन दिया. दूसरी पारी में भी सिक्किम अपने प्रदर्शन में कुछ खास बदलाव नहीं ला सकी और उसकी पारी 241 रनों पर सिमट गई. इस कारण उसे पारी और 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

पुडुचेरी के लिए सिक्किम की दूसरी पारी को समेटने में अभिषेक नायर ने सबसे अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 76 गेंदों पर पांच विकेट हासिल किए, वहीं पंकज सिंह को तीन विकेट मिले. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के मैच में हिमाचल ने पंजाब को उसी के घर में पारी और 107 रनों से करारी शिकस्त दी.

Advertisment

और पढ़ें:  IND vs AUS: एडिलेड में जीत के साथ विराट कोहली ने हासिल किया खास मुकाम, बनें पहले एशियाई कप्तान

अंकित काल्सी (82), मयंक डागर (71) और निखिल गुप्ता (58) के अर्धशतकों से हिमाचल ने पंजाब की ओर से मिले पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण पर अपनी पहली पारी में 390 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद, हिमाचल ने मयंक (4/22) की गेंदबाजी से पंजाब की पहली पारी 84 रनों पर ही समेट दी. इस पारी में हिमाचल के लिए अर्पित गुप्ता ने दो विकेट लिए. हिमाचल ने इसके बाद पंजाब को फॉलोऑन दिया. पंजाब की दूसरी पारी 199 रनों पर ही सिमट गई.

Advertisment

गुरविंदर सिंह ने इस पारी में हिमाचल के लिए सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं अर्पित और मयंक को दो-दो विकेट मिले.

अमित राणा (4/37) और टीनू कुंडु (3/19) की गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने महाराजा बीर बिक्रम सिंह स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी के मैच में त्रिपुरा को उसके लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और 55 रनों से जीत हासिल की.

और पढ़ें: Ranji Trophy 2018-19, Day 3, Round Up: गंभीर का शतक, सुरेश रैना ने यूपी को दिलाई जीत, पढ़ें दिन भर का हाल 

त्रिपुरा को जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 162 रनों के लक्ष्य को हासिल करना था लेकिन हरियाणा ने उसकी पारी को 106 रनों पर ही समेट दिया और 55 रनों से जीत हासिल की. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में जहां एक ओर झारखंड ने ओडिशा के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल की, वहीं दूसरी ओर गोवा और सर्विसेज के बीच मैच ड्रॉ रहा. जेएसीए इंटनेशनल स्टेडिमय में खेले गए कड़े मुकाबले में झारखंड ने ओडिशा को दो रनों से हराकर जीत हासिल की.

झारखंड की जीत, गोवा का मैच ड्रॉ

ओडिशा ने टॉस जीतकर झारखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और बसंत मोहंती (5/44) तथा राजेश मोहंती (3/51) की शानदार गेंदबाजी से झारखंड की पारी 172 रनों पर समेट दी. इसके बाद, ओडिशा ने अनुराग सारंगी (58) और सूर्यकांत प्रधान (54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 201 रनों का स्कोर खड़ा किया.

झारखंड ने दूसरी पारी में सौरभ तिवारी (132) के नाबाद शतक की मदद से 288 रनों का स्कोर खड़ा कर ओडिशा को 260 रनों का लक्ष्य दिया.

और पढ़ें: Ranji Trophy: अपने आखिरी मैच में गौतम गंभीर ने लगाया शतक, इमोशनल हुए फैन्स

अनुकूल रॉय (4/51) की शानदार गेंदबाजी से झारखंड ने ओडिशा को 257 रनों के स्कोर पर रोक कर दो रनों से जीत हासिल की. इस पारी में ओडिशा के लिए श्रुभांषु सेनापति (157) की नाबाद शतकीय पारी जाया गई. झारखंड के लिए अनुकूल के अलावा, राहुल शुक्ला और वरुण एरॉन को दो-दो विकेट मिले. 

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी ग्राउंड पर गोवा और सर्विसेज के बीच का मैच ड्रॉ हो गया. सर्विसेज ने इस मैच में अपनी पहली पारी में रवि चौहान (75) के अर्धशतक की मदद से 184 रन बनाए. विजेश प्रभुदेसाई ने गोवा के लिए सबसे अधिक छह विकेट हासिल किए.

इसके बाद, गोवा ने दर्शन मिसाल (101) के शतक से 259 रनों का स्कोर खड़ा किया. सर्विसेज के लिए दिवेश पथानिया ने गोवा के पांच बल्लेबाजों और सचिदानंद पांडे ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

और पढ़ें: Exclusive: अजय रोहेरा ने बताया ऐतिहासिक पारी खेलने का राज, कहा- थैंक्यू पापा

अपनी दूसरी पारी में सर्विसेज ने राहुल सिंह गहलोत (111) के शतक और कप्तान रजत पलिवल तथा नवनीत सिंह (67) के अर्धशतकों से 332 रनों का स्कोर बनाया. गोवा ने अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए और इसके साथ ही इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

Source : News Nation Bureau

ranji trophy Cricket News Ranji Trophy 2018 Ranji Trophy round-up
Advertisment
Advertisment