रणजी ट्रॉफी 2022 शुरू हो चुका है. रणजी ट्रॉफी 2022 के दूसरे दिन एक ऐसा कारनामा हुआ है जिसको जान आप भी हैरान रह जाएंगे. बिहार के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सकीबुल गनी (Sakibul Gani) ने इतिहास रच दिया है. डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले वें दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. मिजोरम के खिलाफ मैच में उन्होने 405 गेंदों में 341 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 56 चौके और दो छक्के लगाए हैं. चार दिवसीय मैच में उन्होंने 84.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए इसके साथ ही अपनी इस पारी के दौरान 22 साल के गनी ने मध्य प्रदेश के अजयय रोहेरा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले सकीबुल पहले बल्लेबाज बन गए हैं. मिजोरम के खिलाफ बिहार की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन सकीबुल और बाबुल कुमार ने मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सकीबुल ने जहां तेज तर्रार ट्रिपल हंड्रेड जड़ा, वहीं बाबुल ने भी डबल सेंचुरी लगाई. इस मैच में साकिबुल ने बाबुल कुमार के साथ 557 रनों की साझेदारी की है.
यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अगले सत्र की मेजबानी 2023 में करेगा मुंबई
क्रिकेट इतिहास में सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है. रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगले और अंकित बावने के नाम है. इन दोनों ने 2016/17 में 594 रनों की नाबाद साझेदारी की थी.