Advertisment

हरियाणा की बड़ी जीत में चमके कप्तान हर्षल पटेल, मैच में झटके कुल 12 विकेट

पटेल ने पहली पारी में 29 रन देकर सात विकेट लिये थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 21 रन देकर पांच विकेट हासिल किये.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
हरियाणा की बड़ी जीत में चमके कप्तान हर्षल पटेल, मैच में झटके कुल 12 विकेट

हर्शल पटेल (फाइल फोटो)( Photo Credit : getty images)

Advertisment

कप्तान हर्षल पटेल के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर हरियाणा ने त्रिपुरा को रणजी ट्राफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन ही बुधवार को यहां पारी और 125 रन से करारी शिकस्त दी. पटेल ने पहली पारी में 29 रन देकर सात विकेट लिये थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 21 रन देकर पांच विकेट हासिल किये और इस तरह से मैच में 53 रन देकर 12 विकेट अपनी झोली में डाले जो उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. त्रिपुरा पहली पारी में 63 रन पर आउट हो गया था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: नोएडा में पाया गया 12 फीट लंबा और 25 किलो वजनी भयानक अजगर

हरियाणा ने इसके जवाब में सुबह दो विकेट पर 131 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ायी तथा कुल 242 रन बनाये. चैतन्य बिश्नोई ने 67, शिवम चौहान ने 56 और पटेल ने 45 रन का योगदान दिया. त्रिपुरा की टीम दूसरी पारी में भी 49 रन पर ढेर हो गयी. उसकी पारी केवल 16.3 ओवर तक चली. केवल सौरभ दास (नाबाद दस) ही दोहरे अंक में पहुंचे. आशीष हुड्डा ने अपने कप्तान का पूरा साथ दिया और 21 रन देकर पांच विकेट लिये. हरियाणा को इस जीत से बोनस सहित सात अंक मिले.

Source : Bhasha

Cricket News harshal-patel Sports News ranji trophy Ranji Trophy 2019 haryana vs tripura Haryana vs Tripura Ranji Trophy
Advertisment
Advertisment