Ranji Trophy Final : रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच बुधवार यानी 22 जून से मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच होगा. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. सुबह 9:30 बजे दोनों टीमें एक दूसरे के सामने उतरेंगी. इस मुकाबले की खास बात ये है कि मुंबई 41 बार रणजी चैंपियन बन चुकी है और 42वीं बार चैंपियन बनने के लिए कदम बढ़ाएगी. वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की टीम 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें भरपूर जोर लगाएंगी.
इसे भी पढ़ें: Rahul Teotia : भारतीय टीम में शामिल होने के लिए राहुल तेवतिया को छोड़ना होगा ट्वीटर !
यहां बता दें कि रणजी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई की टीम का मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम से था. यह मैच ड्रॉ हो गया था लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई की टीम को फाइनल में जगह दी गई. वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश की टीम का सेमीफानल में मुकाबला बंगाल से था. इस मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने 174 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी. अब फाइनल में मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी.
बता दें कि रणजी में दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो आईपीएल में भी जलवा दिखा चुके हैं. इसमें पृथ्वी शॉ, रजत पाटीदार, यशस्वी जयसवाल, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे जैसे नाम प्रमुख हैं. अब यह खिलाड़ी व दोनों टीमें फाइनल में कैसा प्रदर्शन करती हैं, यह देखने वाली बात होगी.