रणजी ट्रॉफी फाइनल: सौराष्ट्र के खिलाफ विदर्भ ने पहले दिन बनाए 7 विकेट पर 200 रन

स्टंप्स के समय अक्षय कारवेनर 31 और अक्षय वखाड़े खाता खोले बिना नाबाद लौटे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
रणजी ट्रॉफी फाइनल: सौराष्ट्र के खिलाफ विदर्भ ने पहले दिन बनाए 7 विकेट पर 200 रन

image: pti

Advertisment

मौजूदा चैम्पियन विदर्भ ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट 200 रन बना लिए हैं. मेजबान विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: मैदान पर ट्रेंट बोल्ट के अंदर अचानक आ गया 'चीता', सालों बाद याद आए गए जॉन्टी रोड्स

विदर्भ को पहला झटका 21 के स्कोर पर संजय रामास्वामी (2) के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान फैज फजल (16) भी टीम के 29 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. टीम को सबसे बड़ा झटका अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर (23) के आउट होने पर लगा. मोहित काले ने 35, गणेश सतीश ने 32 और अक्षय वाडकर ने 45 रन बनाए. आदित्य सरवाटे खाता खोले बिना आउट हुए. वाडकर ने 115 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 5th ODI: आज धोनी न होते तो मैच हार जाती टीम इंडिया, जानें जीत के 5 सबसे बड़े कारण

स्टंप्स के समय अक्षय कारवेनर 31 और अक्षय वखाड़े खाता खोले बिना नाबाद लौटे. कारनेवर ने अब तक 71 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया है. सौराष्ट्र के लिए कप्तान जयदेव उनादकट को अब तक दो सफलता मिली है. उनके अलावा चेतन सकारिया, प्रेरक माकंड, धर्मेद्र सिंह जडेजा और कमलेश मकवाना ने एक विकेट हासिल किए हैं.

Source : IANS

Wasim Jaffer Vidarbha Ranji Trophy Final ranji trophy Jaydev Unadkat Saurashtra
Advertisment
Advertisment
Advertisment