Ranji Trophy 2018-19 Final: विदर्भ की गेंदबाजी के सामने मुश्किल में सौराष्ट्र

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने सौराष्ट्र के पांच विकेट महज 158 रनों पर चटका दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर स्नेल पटेल 87 और प्रियंक मांकड़ 16 रन बनाकर बनाकर खेल रहे थे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Ranji Trophy 2018-19 Final: विदर्भ की गेंदबाजी के सामने मुश्किल में सौराष्ट्र

Ranji Trophy Final: विदर्भ की गेंदबाजी के सामने मुश्किल में सौराष्ट्र

Advertisment

मौजूदा विजेता विदर्भ ने खराब स्थिति से अपने आप को बाहर निकालते हुए यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) फाइनल के दूसरे दिन सोमवार को सौराष्ट्र (Saurashtra) को मुश्किल में डाल दिया. विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने सौराष्ट्र (Saurashtra) के पांच विकेट महज 158 रनों पर चटका दिए हैं. दिन का खेल खत्म होने पर स्नेल पटेल 87 और प्रियंक मांकड़ 16 रन बनाकर बनाकर खेल रहे थे.

सौराष्ट्र (Saurashtra) के बल्लेबाजों को परेशान करने में स्पिनर आदित्य सरवाटे का अहम योगदान रहा. उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए जिसमें चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट शामिल हैं. अक्षय वघारे ने दो सफलताएं अर्जित कीं.

अपनी पहली पारी खेलने उतरी सौराष्ट्र (Saurashtra) ने 18 के कुल स्कोर पर इनफॉर्म बल्लेबाज हार्विक देसाई (10) का विकेट खोया. देसाई, सरवाटे का शिकार बने.

और पढ़ें: रणजी ट्रॉफी फाइनल: सौराष्ट्र के खिलाफ विदर्भ ने पहले दिन बनाए 7 विकेट पर 200 रन 

इसके बाद पटेल और धर्मेद्र सिंह जडेजा (18) ने टीम का स्कोर 79 तक पहुंचाया. जडेजा को आउट करके सरवाटे ने इस साझेदारी को तोड़ा. दो रन बाद पुजारा (1) सरवाटे की गेंद पर वसीम जाफर के हाथों लपके गए.

इसके बाद वघारे ने अर्पित वासवाडा (13) और शेल्डन जैक्सन (9) को आउट कर सौराष्ट्र (Saurashtra) को दबाव में ला दिया.

इससे पहले, विदर्भ ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 200 रनों के साथ की. नाबाद बल्लेबाज अक्षय कारनेवार और वघारे ने टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. 274 के कुल स्कोर पर वघारे (34) आउट हो गए. उमेश यादव (13) और रजनीश गुरबानी (6) के आउट होने के साथ ही विदर्भ की पारी समाप्त हो गई.

और पढ़ें: AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान ने कही बड़ी बात, कहा- करेंगे वापसी 

कारनेवार 160 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के मार 73 रनों पर नाबाद रहे.

Source : IANS

Sports News Ranji Trophy Final ranji trophy Ranji Trophy 2019 vidarbha vs saurashtra final
Advertisment
Advertisment
Advertisment