Advertisment

रणजी ट्रॉफी: गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंचा सौराष्ट्र, बंगाल से होगी खिताबी भिड़ंत

सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 304 रन का स्कोर बनाया और फिर गुजरात को उसकी पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट करके 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
saurashtra

सौराष्ट्र( Photo Credit : https://twitter.com/ShayanAcharya)

Advertisment

कप्तान जयदेव उनादकट (56 रन पर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के पांचवें और अंतिम दिन बुधवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात को 92 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में सौराष्ट्र का सामना बंगाल से होगा. बंगाल ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए एक दूसरे सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को 174 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल नौ मार्च से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Women T20 World Cup: सेमीफाइनल में गुरूवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

पहली पारी के आधार पर मिली थी 52 रनों की बढ़त
सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 304 रन का स्कोर बनाया और फिर गुजरात को उसकी पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट करके 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. सौराष्ट्र ने फिर अपनी दूसरी पारी में 274 रन का स्कोर बनाया और गुजरात के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 63 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद फिर चिराग गांधी (96) और कप्तान पार्थिव पटेल (93) ने छठे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी करके गुजरात को मुश्किल से निकालने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए काइल जेमीसन न्यूजीलैंड टीम में शामिल

234 रनों पर सिमट गई गुजरात की टीम
कप्तान पार्थिव टीम के 221 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हो गए और फिर गुजरात की टीम 72.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई और उसे 92 रन से हार का सामना करना पड़ा. चिराग ने 139 गेंदों पर 16 चौके जबकि कप्तान पार्थिव ने 148 गेंदों पर 13 चौके लगाए. भार्गव मेराई ने 56 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. गुजरात के बाकी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके, जोकि गुजरात की हार का सबसे बड़ा कारण बना. सौराष्ट्र के लिए कप्तान उनादकट के सात विकेटों के अलावा धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चिराग जानी और प्रेरक माकंड ने एक-एक विकेट लिए.

Source : IANS

Cricket News Sports News ranji trophy Saurashtra Cricket Team Ranji Trophy 2020
Advertisment
Advertisment