/newsnation/media/media_files/2025/08/07/rashid-becomes-the-first-bowler-in-t20-history-to-complete-650-wickets-2025-08-07-08-34-34.jpg)
Rashid becomes the first bowler in T20 History to complete 650 wickets Photograph: (social media)
Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान दुनियाभर में टी-20 क्रिकेट खेलते हैं और अब इसी में उन्होंने इतिहास रच दिया है. राशिद टी-20 क्रिकेट में 650 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले कोई भी ऐसा नहीं कर सका है.
राशिद खान का टी-20 करियर रहा है शानदार
राशिद खान ने 2015 में टी-20 क्रिकेट में कदम रखा था और फिर उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक खेले गए 482 मैचों में 478 इनिंग्स में उन्होंने 18.54 के औसत से 651 विकटे चटकाए हैं. इस दौरान राशिद ने एक पारी में 17 बार 4 विकेट और 4 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 17 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है, जो टी20 के तेज रफ्तार खेल में एक असाधारण उपलब्धि मानी जाती है.
IPL में दिखता है राशिद का जलवा
राशिद खान दुनियाभ की टी-20 लीगों में हिस्सा लेते हैं, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी शामिल है. राशिद आईपीएल 2022 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और टीम के उपकप्तान भी हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल के 136 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.84 के औसत से 158 विकेट लिए हैं.
वहीं, उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 96 मैच खेले हैं, जिसमें 13.8 के औसत से 161 विकेट झटके हैं. ऐसे में राशिद के करियर पर गौर करें, तो उन्होंने 161 विकेट T20I क्रिकेट में लिए और बाकी के 490 विकेट फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लिए हैं.
🚨 HISTORY CREATED BY RASHID KHAN 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2025
- Rashid becomes the first bowler in T20 History to complete 650 wickets. pic.twitter.com/AbG6DBpJUo
ये हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
651 विकेट - राशिद खान - अफगानिस्तान
631 विकेट - ड्वेन ब्रावो - वेस्टइंडीज
589 विकेट - सुनील नरेन - वेस्टइंडीज
547 विकेट - इमरान ताहिर - दक्षिण अफ्रीका
498 विकेट - शाकिब अल हसन - बांग्लादेश
ये भी पढ़ें: Ben Stokes: कितने पढ़ें लिखे हैं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स? जानकर नहीं होगा विश्वास
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के खिलाड़ी छा गए, टॉप 10 में इतने प्लेयर्स शामिल