Advertisment

राशिद खान (Rashid Khan) ने IPL में पूरे किए 100 विकेट, बनाया ये खास रिकॉर्ड

राशिद खान आईपीएल में 100 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए मैचों के मामले में संयुक्त रूप से सबसे तेज स्पिनर भी बने.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Rashid Khan

Rashid Khan ( Photo Credit : Espn)

Advertisment

Rashid Khan 100 Wicket in IPL 2022 : आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) के स्पिनर राशिद खान ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, राशिद ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने 100 विकेट (100 wicket) पूरे कर लिए हैं. शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में राशिद (Rashid Khan) ने वेंकटेश अय्यर (venkatesh iyer) को अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट कराकर यह मुकाम हासिल किया. राशिद खान ने 100 विकेट लेते ही कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज सुनील नरेन (Sunil Narine) की बराबरी करते हुए IPL में 100 विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी स्पिनर बन गए. राशिद खान आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज और चौथे विदेशी खिलाड़ी बने. साथ ही राशिद खान आईपीएल में 100 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए मैचों के मामले में संयुक्त रूप से सबसे तेज स्पिनर भी बने.

यह भी पढ़ें : IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का यह गेंदबाज उलझन में, टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास

राशिद खान (Rashid Khan) ने केकेआर (KKR) को झटका देकर इस यादगार शाम का जश्न मनाया, वेंकटेश को आउट करने के बाद उन्होंने शिवम मावी को आउट किया. केकेआर के खिलाफ राशिद ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. आईपीएल में श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा (lasith malinga) सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं. अपने पूरे आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मलिंगा ने केवल 70 पारियों में 19.85 की औसत से 100 विकेट पूरे किए थे. मलिंगा के नाम आईपीएल करियर में सिर्फ 122 मैचों में 19.79 के औसत से 7.14 की इकॉनमी से 170 विकेट है. 

 
सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज : 

अमित मिश्रा- 83 मैच
राशिद खान- 83 मैच
युजवेंद्र चहल- 86
सुनील नरेन-  86

HIGHLIGHTS

  • राशिद खान ने शनिवार को अपना 100वां आईपीएल विकेट लिया
  • वेंकटेश अय्यर बने उनके 100वें आईपीएल शिकार
  • राशिद मील का पत्थर हासिल करने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज स्पिनर बने
उप-चुनाव-2022 ipl-2022 कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स rashid khan इंडियन प्रीमियर लीग Sunil Narine Rashid Khan 100 Wickets afghani spinner Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans गुजरात टाइटन्स गुजरात बनाम कोलकाता.
Advertisment
Advertisment
Advertisment