ENG vs AFG : 'दिल्ली सच में दिल वालों की है', इंग्लैंड पर जीत के बाद राशिद खान ने भरतीय फैंस का अदा किया शुक्रिया

ENG vs AFG, WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला था. इस दौरान भारतीय फैंस अफगान खिलाड़ियों को जमकर सपोर्ट करते नजर आए थे.

ENG vs AFG, WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला था. इस दौरान भारतीय फैंस अफगान खिलाड़ियों को जमकर सपोर्ट करते नजर आए थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rashid Khan ENG vs AFG

राशिद खान ने इस अदाज में भरतीय फैंस का अदा किया शुक्रिया( Photo Credit : Social Media)

Rashid Khan : वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय फैंस अफगानिस्तान को सपोर्ट करते नजर आए थे. जिसके बाद राशिद खान ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया. 

Advertisment

राशिद ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'दिल्ली सच में दिल वालों की है. हमें सपोर्ट करने के लिए और पूरे गेम के दौरान हमें प्रोत्साहित करने के लिए स्टेडियम में मौजूद सभी क्रिकेट फैंस का बहुत-बहुत शुक्रिया. दुनियाभर में हमारे सपोटर्स को उनके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'

गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को माद दे दी. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हाराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 284 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया किया. जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 215 रन पर सिमट गई.

यह भी पढ़ें: ENG vs AFG : विराट कोहली का जादू! नवीन-उल-हक ने जोस बटलर को किया बोल्ड तो झूम उठा अरुण जेटली स्टेडियम, VIDEO

अफगानिस्तान के हर खिलाड़ी ने दिया अपना बेस्ट

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मुजीब उर रहमान को इस मैच के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. मुजीब ने पहले बल्लेबाजी में 16 गेंद पर 28 रन जड़े थे और फिर गेंदबाजी में 51 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए 57 गेंद पर ताबड़तोड़ 80 रन की पारी खेली थी. विकेटकीपर इकराम ने भी 58 रन बनाए थे. गेंदबाजी में मुजीब के अलावा राशिद ने भी तीन विकेट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें: Cricket in Olympics : ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट की एंट्री पर लग गई अंतिम मुहर, जानें किस फॉर्मेट में खेला जाएगा मैच

odi WORLD CUP 2023 rashid khan Afghanistan Famous Win World Cup 2023 ENG vs AFG highlights ICC World Cup 2023 Naveen ul Haq ENG vs AFG इंग्लैड बनाम अफगानिस्तान Arun Jaitley Stadium
Advertisment