Advertisment

टेस्ट खेलने के लिए रोहित, ईशांत को 4-5 दिनों में रवाना होना होगा : शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें अगले चार या पांच दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होना होगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Ravi Shastri

रवि शास्त्री ने रोहित-ईशांत को लेकर कही यह बात.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें अगले चार या पांच दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होना होगा. रोहित और ईशांत दोनों वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय अकादमी (एनसीए) केंद्र में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं. चोट के कारण ही वह 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

शास्त्री ने एबीसी स्पोर्ट से कहा, 'वे (रोहित) एनसीए में कुछ टेस्ट से गुजर रहे हैं और अब उन्हें ही फैसला करना है कि रोहित को कब तक ब्रेक पर रहने की जरूरत है.' उन्होंने कहा, 'लेकिन चीजें मुश्किल हो सकती है, क्योंकि आपको क्वारंटाइन को भी देखना होगा. इससे टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है.'

शास्त्री ने रोहित के सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं बनने के बारे में कहा, 'वह कभी भी सीमित ओवरों वाली सीरीज नहीं खेलने वाले थे। वह सिर्फ यह देखना चाहते थे कि उन्हें कितने दिनों तक आराम की जरूरत है, क्योंकि आप ज्यादा देर तक आराम नहीं कर सकते.'

उन्होंने कहा, 'अगर उन्हें टेस्ट मैच में खेलना है तो तीन-चार दिनों के भीतर फ्लाइट पकड़नी होगी, वर्ना चीजें मुश्किल हो जाएंगी. ईशांत का मामला भी रोहित जैसा ही है. आप वास्तव में नहीं जानते हैं कि वे दोनों कब ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.'

Source : IANS/News Nation Bureau

Rohit Sharma रोहित शर्मा ravi shastri Ishant Sharma Fitness ईशांत शर्मा भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरा फिटनेस Australia Tour Rehab रवि शास्‍त्री
Advertisment
Advertisment