Advertisment

शास्त्री का बयान पढ़ आप भी मान जाएंगे, भारत की सफलता में है IPL का हाथ

लगातार पूर्व दिग्गज खिलाड़ी IPL पर उंगली उठा रहे थे. तभी इस बीच रवि शास्त्री ने घरेलू लीग के बचाव में कुछ ऐसा कहा है, जिस पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
ravi shastri big statement on indian premier league

ravi shastri big statement on indian premier league( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में जब भारतीय टीम को हार मिली, तो एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग पर सवाल खड़े हो गए. तमाम दिग्गजों ने घरेलू लीग पर उंगली उठाते हुए कहा की भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना पड़ा. ऐसे में ना तो बड़े मैच की तैयारी का वक्त मिला और ना ही उन्हें आराम मिल पाया. मगर, अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने IPL को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

IPL नहीं पैदा करता कोई प्रॉब्लम

भारतीय टीम जब भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट हारती है, तो आईपीएल पर सवाल उठने लगते हैं. अब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने IPL का बचाव करते हुए कहा, 'मुझे तो नहीं लगता है कि आईपीएल किसी भी तरह की समस्या पैदा करता है. अगर भारतीय क्रिकेट आज इस मुकाम पर है, तो आपको आईपीएल को धन्यवाद देना चाहिए. मैं जानता हूं कि लोगों को ये पसंद नहीं आएगा, लेकिन मैं इसे दिल से कहता हूं. आपको आईपीएल को शुक्रिया अदा करना चाहिए.'

IPL ने दिए कई बड़े खिलाड़ी

भारत की डोमेस्टिक फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल ने भारत को कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल आदि ऐसे कई नाम हैं. इनका हवाला देते हुए शास्त्री ने कहा, 'इस लीग ने भारत को कई खिलाड़ी दिए हैं, जो टॉप क्लास के टेस्ट खिलाड़ी भी बने हैं. हार्दिक से लेकर बुमराह से लेकर ऋषभ पंत तक. यशस्वी जायसवाल जैसे कई युवा खिलाड़ी आईपीएल से ही आए और फिर लोग दूसरे तरीके की बजाए ये देखना शुरू कर देते हैं कि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्या किया है. ये एक बड़ा मंच है. ये सोने का हंस है. इसलिए उस हंस पर कभी उंगली मत उठाना.'

ये भी पढ़ें : ऐसे शुरू हुई थी बुमराह-संजना की Love Story, पहली मुलाकात याद कर आज भी हंसते हैं दोनों

BCCI के पास हैं सारे अधिकार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप फाइनल में जब टीम इंडिया को हार मिली, तो तमाम एक्सपर्ट्स ने कहा की बड़े मैच में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल ना खेलकर टेस्ट को प्राथमिकता देनी चाहिए थी. इसपर अब शास्त्री ने साफ कर दिया है की ये सारे अधिकार बीसीसीआई के पास है. उन्होंने कहा, 'हमारे बोर्ड के पास सारे अधिक हैं, ना की खिलाड़ियों के पास की उन्हें क्या करना है. अगर WTC फाइनल है, तो बीसीसीआई को ही मैनेज करना चाहिए था. उन्हें ऐसा शेड्यूल बनाना चाहिए कि खिलाड़ियों को रेस्ट मिले और वो पर्याप्त रेस्ट कर पाएं. शास्त्री ने ये भी कहा है कि आपको पूरी टीम नहीं बल्कि कुछ मेन खिलाड़ियों को बाहर रखना होगा.'

Team India ipl bcci ind-vs-aus indian premier league ravi shastri world test championship
Advertisment
Advertisment