India vs South Africa : दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में मात देने के बाद भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री जीत के जोश में यहां तक बोल गए कि भाड़ में जाए पिच हमें तो 20 विकेट चाहिए. रवि शास्त्री ने कहा कि जीत में टीम के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से शिकस्त दी. इस दमदार जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
यह भी पढ़ें ः महेंद्र सिंह धोनी : देखो ये कौन आया, चैंपियन टीम से मिलने पहुंचे माही
रवि शास्त्री ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ एक था कि सामने वाली टीम के 20 विकेट निकालो बस, भाड़ में गया पिच, हमें सिर्फ 20 विकेट से मतलब है. मैच में जीत दर्ज करने के बाद जब रवि शास्त्री ने कमेंटेटर संजय मांजरेकर से बात की जीत के जोश में अपनी बात रखी और यहां तक बोल गए कि पिच भाड़ में जाए, हमें तो 20 विकेट चाहिए. रवि शास्त्री ने कहा कि हमारा काम ये था कि सिर्फ विकेट निकालो, इसके लिए एक बॉलिंग यूनिट की जरूरत थी, जिसे हमने तैयार करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें ः 84 साल बाद विराट कोहली की कप्तानी में हुआ ऐसा कमाल, दक्षिण अफ्रीकी टीम शर्मसार
मैच के बाद रवि शास्त्री ने कहा, इस जीत में पूरी टीम ने योगदान दिया. आमतौर पर भारत में दो खिलाड़ी सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस सीरीज में सभी ने दमदार प्रदर्शन किया और आप यही चाहते हैं. शास्त्री ने गेंदबाजों की भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, हम उम्मीद कर रहे थे कि हम पिच पर ज्यादा निर्भर न रहें. हम जहां भी खेले हमेशा 20 विकेट लेना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें ः Team India ने तीन मैचों की सीरीज में पांचवीं बार किया क्लीन स्वीप
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच चौथे दिन महज दो ही ओवर में खत्म हो गया. भारत ने यह मैच पारी और 202 रन से जीत लिया. इसके साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर भी भारत ने 3-0 से कब्जा कर लिया. तीसरे दिनका खेल खत्म होने तक भारत जीत से महज दो विकेट दूर था. चौथे दिन दूसरे की ओवर में शाहबाज नदीम ने दोनों विकेट एक ही ओवर में ले लिए और मैच खत्म हो गया.
IND vs SA 2019, 3rd Test, Day 4: Ravi Shastri Interview https://t.co/OLh7LU5jDG via @bcci
— News State (@NewsStateHindi) October 22, 2019
यह भी पढ़ें ः IND VS SA Full Report : भारत ने पारी और 202 रन से जीता मैच, सीरीज पर 3-0 से कब्जा
इस सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत तो हासिल कर ली है, लेकिन यह भी खासा महत्वपूर्ण है कि ऐसा मौका 84 साल बाद आया है, जब दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार तीन टेस्ट मैच हारी हो. तीन मैचों की सीरीज में यह पांचवां मौका है, जब भारतीय टीम ने विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया हो. इससे पहले भारत ने आखिरी बार साल 2017 में श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था. पहली बार भारत ने साल 1993 में अपने घरेलू मैदान पर साल में इंग्लैंड को 3-0 से मात दी थी. दूसरी बार साल 1994 में श्रीलंका को भी 3-0 से हराया था. इसके बाद लंबे समय तक भारत तीन मैचों की सीरीज में विपक्षी टीम का पूरी तरह से सफाया नहीं कर पाई थी. साल 2016 न्यूजीलैंड को भारत ने 3-0 से हराने में कामयाबी हासिल की थी. इसके बाद अगले ही साल 2017 में फिर से श्रीलंका को 3-0 से भारत ने मात दी थी. अब वह मौका आ गया, जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है. विराट कोहली की कप्तानी में यह दूसरा मौका है, जब भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सामने वाली टीम का पूरी तरह से सफाया किया हो.
यह भी पढ़ें ः बांग्लादेश टीम के भारत दौरे को लेकर सौरव गांगुली ने कही यह बड़ी बात
ये रहीं भारत की लगातार 11 टेस्ट विजय
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2019: 3-0 (3)
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2018: 2-0 (2)
भारत बनाम अफगानिस्तान 2018: 1-0 (1)
भारत बनाम श्रीलंका 2017: 1-0 (3)
भारत बनाम आस्ट्रेलिया 2017: 2-1 (4)
भारत बनाम बांग्लादेश 2017: 1-0 (1)
भारत बनाम इंग्लैंड 2016: 4-0 (5)
भारत बनाम न्यूजीलैंड 2016: 3-0 (3)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2015: 3-0 (4)
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2013: 2-0 (2)
भारत बनाम आस्ट्रेलिया 2013: 4-0 (4)
Source : News Nation Bureau