टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ को लेकर रवि शास्त्री का अब एक नया बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शास्त्री चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर विदेशी दौरों के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार की बने।
शास्त्री ने यह बात बीसीसीआई की उस स्पेशल कमेटी से कही जिसे कोच और कोचिंग स्टाफ के मसले का फाइनल करने का जिम्मा सौंपा गया गया।
शास्त्री के इस बयान ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है क्योंकि इस पोस्ट के लिए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी जिसके खुद सचिन मेंबर हैं उसने इस पोस्ट पर द्रविड़ का नाम सुझाया था। ऐसे में हितों के टकराव का मसला फिर खड़ा हो सकता है।
और पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- किसानों के लिए एक मिनट बात नहीं करने देते
इस पूरे मुद्दे पर बीसीसीआई ने कहा है कि टीम इंडिया के सलाहकार की नियुक्ति पर तुंरत फैसला नहीं लिया जाएगा। कल ही टीम के लिए श्रीलंका दौरे पर बॉलिंग कोच भारत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और असिस्टेंट कोच संजय बांगड़ के नाम का एनाउंसमेंट हुई थी।
और पढ़ें: शाओमी एमआई 5 एक्स स्मार्टफोन 26 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
Source : News Nation Bureau