Advertisment

मांकेडिंग पर एक जैसी हुई रविचंद्रन अश्विन और रिकी पोंटिंग की सोच

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि गेंद फेंकने से पहले दूसरी छोर के बल्लेबाज को रन आउट करने के मामले में उनकी और टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की सोच अब एक जैसी है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
R.Ashwin

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि गेंद फेंकने से पहले दूसरी छोर के बल्लेबाज को रन आउट करने के मामले में उनकी और टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की सोच अब एक जैसी है. पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जोस बटलर को इस तरह से आउट किया था. तब उनके मौजूदा आईपीएल कोच ने इसका समर्थन नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान टीम के कोच मोहम्मद लालई पर लगा 5 साल का प्रतिबंध, खिलाड़ी को दिया था फिक्सिंग का ऑफर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने हालांकि माना की इस मामले पर उनके और अश्विन के विचार अब एक जैसे है. पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘जब मैं यहां पहुंचा था तब इस बारे में पोडकास्ट पर हमारी अच्छी चर्चा हुई थी. मुझे लगता है कि इस मामले पर अब हमारी सोच एक जैसी है. उन्हें लगता है कि उन्होंने खेल के नियमों के तहत सब कुछ किया और वह बिल्कुल सही हैं.’’ अश्विन की बातों में पोटिंग को तर्क भी मिला.

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने की गेंदबाजों की नकल, क्या आप इन्हें पहचान सकते हैं?

उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन ने मुझे कहा कि अगर मैं आईपीएल की आखिरी गेंद डाल रहा हूं जब विरोधी टीम को जीत के लिए दो रन की जरूरत है और दूसरी छोर का बल्लेबाज पहले ही दौड़ना शुरू कर दे तो क्या करना चाहिए? आप मुझ से क्या उम्मीद करेंगे.’’ इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यहां भी एक तर्क है, लेकिन जैसा कि मैंने उससे कहा था, मैं उम्मीद करूंगा कि वह गेंदबाजी रोके और मांकेडिंग करने की जगह बल्लेबाज को अगली बार अपने क्रीज में बने रहने के लिए कहें.’’

ये भी पढ़ें- लय हासिल करने के लिए ज्यादा अभ्यास की जरूरत: रबाडा

पोंटिंग ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया कि खेल में ‘धोखा’ के लिए कोई जगह नहीं है, जो दूसरे छोर के बल्लेबाज के समय से पहले क्रीज के बाहर निकलने के बारे में है. पोंटिंग ने इस मामले में पेनल्टी की वकालत करते हुए कहा, ‘‘ ऐसे मामले में बात वहां तक नहीं पहुंचनी चाहिए, बल्लेबाज को एक-दो कदम आगे निकल कर धोखा नहीं देना चाहिए. इसका कुछ हल निकलना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि अगर वे जानबूझकर अपना क्रीज छोड़ रहे हैं तो आप बल्लेबाज पर किसी प्रकार के रन जुर्माना लगा सकते है.’’

Source : Bhasha

Cricket News Sports News ricky ponting Ravichandran Ashwin mankad runout Mankad Wicket Mankad Mankad Out
Advertisment
Advertisment