Advertisment

Ind vs Ban: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा डेनिस लिली का रिकॉर्ड, सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम को आउट करते ही अश्विन के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अश्विन सबसे कम मैचों में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने यह कारनाम सिर्फ 45 मैचों में किया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
Ind vs Ban: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा डेनिस लिली का रिकॉर्ड, सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें

भारत बनाम बांग्लादेश: अश्विन सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें

Advertisment

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम को आउट करते ही अश्विन के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अश्विन सबसे कम मैचों में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने यह कारनामा सिर्फ 45 मैचों में किया।

साल 2016 में आईसीसी की ओर से बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब पाने वाले आर अश्विन एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा विकेट लेते ही अश्विन ने सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

डेनिस लिली के नाम था रिकॉर्ड

लंबे समय से इंतजार के बाद अश्विन ने डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा। सबसे कम मैचों में 250 टेस्‍ट विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम है। लिली ने 48 टेस्ट में यह कमाल किया था।

यह भी पढ़ें- Ind vs Ban LIVE :अश्विन ने पूरे किए 250 विकेट, बांग्लादेश 388 रन पर ऑलआउट, भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन

किसने कब कब लिये 250 विकेट

1- ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेनिस लिली ने 48वें टेस्ट में 250 रन लेने का रिकॉर्ड बनाया।

2- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 250 विकेट तक पहुंचने के लिए 49 टेस्ट लगे थे।

3- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एलन डोनाल्‍ड ने 50 टेस्‍ट में 250 का आंकड़ा छुआ था।

4- पाकिस्तान के स्पीड स्टर वकार युनूस ने 51 मैच में 250 रन लेने का कारनामा किया था।

5- श्रीलंका के करिश्‍माई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम पांचवे नंबर पर है। मुरली ने 51वें टेस्ट में 250 विकेट लिये थे।

Source : News Nation Bureau

IND vs BAN ind vs bangladesh Ravichandran Ashwin
Advertisment
Advertisment