/newsnation/media/media_files/2025/07/22/ravichandran-ashwin-compare-anshul-kamboj-to-zaheer-khan-and-jasprit-bumrah-ahead-of-ind-vs-eng-4th-test-2025-07-22-15-43-53.jpg)
Ravichandran ashwin compare anshul kamboj to zaheer khan and jasprit bumrah ahead of ind vs eng 4th test Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के बीच ही तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं, अब पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंशुल की जमकर तारीफ की है और उन्होंने तो 24 साल के इस गेंदबाज की तुलना जसप्रीत बुमराह और जहीर खान से कर दी है.
'अंशुल अपनी स्ट्रैटजी को समझते हैं'
भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन में इस खेल को लेकर काफी समझ है. वह अक्सर खेल के नियमों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात करते हैं. अब उन्होंने नई सनसनी बने अंशुल कंबोज के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात की, जिसमें वह 24 वर्षीय पेसर की तारीफ करते दिखे.
अश्विन ने कहा, 'अंशुल की सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी स्ट्रैटजी को बहुत अच्छे से समझते हैं. मैंने कई तेज गेंदबाजों को देखा है, अगर आप उनसे उनकी स्ट्रैटजी के बारे में पूछते हैं, तो वो बस यही कहते हैं कि वे खुद को एक्सप्रेस करना चाहते हैं और खेल का आनंद लेना चाहते हैं.'
जहीर खान और जसप्रीत बुमराह से की तुलना
रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि जिस तरह जहीर खान और फिर जसप्रीत बुमराह उन गेंदबाजों में से रहे हैं, जो अपनी स्ट्रैटजी को समझते थे और उसपर अमल भी करते थे. वैसे ही अंशुल भी अपनी स्ट्रैटजी को समझते हैं.
उन्होंने कहा, 'अंशुल अपनी स्ट्रैट को अच्छी तरह से समझते हैं और यह भी जानते हैं कि मैदान पर उस पर कैसे अमल करना है. ज्यादातर तेज गेंदबाजों में ये गुण नहीं होता है. जहीर खान भी ऐसे तेज गेंदबाज थे जो अपनी रणनीति को समझते थे और उस पर अच्छी तरह से अमल करते थे. वाकई वो एक कमाल के खिलाड़ी थे. हाल-फिलहाल में जस्सी (बुमराह)हैं जो रणनीति को अच्छी तरह से समझते हैं और उसे अंजाम भी देते हैं.'
बुमराह, सिराज, अंशुल की तिकड़ी अच्छी होगी
ये बात लगभग कंफर्म हो गई है कि अगले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह खेलने वाले हैं. वहीं, रिपोर्ट्स ऐसी आ रही हैं कि यदि आकाशदीप पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अश्विन का भी मानना है कि बुमराह, सिराज के साथ अंशुल का कॉम्बिनेशन अच्छा होगा.
इसपर उन्होंने कहा, 'अगर बुमराह और सिराज के साथ आप अंशुल कंबोज को अंतिम एकादश में शामिल करते हैं तो यह मजबूत गेंदबाजी आक्रमण होगा.'
ये भी पढ़ें: Most Sixes in WTC: ये हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में 4 भारतीय शामिल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाजी या गेंदबाजी? मैनचेस्टर में टॉस जीतकर क्या चुनना होगा बेहतर, रिकॉर्ड हैं ऐसे