logo-image
लोकसभा चुनाव

Ravichandran Ashwin : अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Ravichandran Ashwin Complete 500 Wickets : आइए इस आर्टिकल में आपको अश्विन के 500 टेस्ट विकेट पूरे होने के साथ ही बनने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

Updated on: 16 Feb 2024, 03:50 PM

नई दिल्ली:

Ravichandran Ashwin Complete 500 Wickets : इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने माइलस्टोन हासिल करते हुए 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 98 टेस्ट मैचों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको Ravichandran Ashwin के 500 टेस्ट विकेट पूरे होने के साथ ही बनने वाले बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

Ravichandran Ashwin ने पूरे किए 500 विकेट

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को आउट करते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. बता दें, जैक 28 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी अश्विन ने रजत पाटीदार को कैच थमाते हुए उन्हें चलता किया. 98 मुकाबलों में उन्होंने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह सबसे कम गेंदों में इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. 500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम गेंदें...

25528 जी मैकग्राथ
25714 रविचंद्रन अश्विन
28150 जेम्स एंडरसन
28430 स्टुअर्ट ब्रॉड
28833 सी वॉल्श

500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम टेस्ट

87 मैथुय्या मुरलीधरन
98 Ravichandran Ashwin
105 अनिल कुंबले
108 शेन वार्न
110 जी मैकग्राथ

टेस्ट क्रिकेट में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. 

अनिल कुंबले - 619

रविचंद्रन अश्विन - 500*

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450, 500 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Ravichandran Ashwin के रिकॉर्ड्स

रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज और साथ ही अच्छे पुछल्ले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 98 टेस्ट मैचों में 23.93 के औसत से 500 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 34 बार फाइव विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लेने का काम किया. वहीं उनके नाम 3308 टेस्ट रन भी हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : NightWatchman Rule : कौन होता है क्रिकेट में नाइट वॉचमैन? कब इस्तेमाल हुआ पहली बार ये नियम

ये भी पढ़ें : रोहित या हार्दिक, T20 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? जय शाह ने किया साफ