India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) घातक साबित हुए. इस मैच में Ashwin ने 3 विकेट हासिल करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अनिल कुंबले और दूसरे पर हरभजन सिंह हैं.
🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
7⃣0⃣0⃣ wickets in international cricket for @ashwinravi99! 👌 👌
Well done! 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/P6u5w7yhNa
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
अनिल कुंबले-हरभजन के नाम है 700 से अधिक विकेट भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 956 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं. भज्जी ने 711 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर अश्विन हैं. उन्होंने 700 चटकाए हैं.
ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने रवि अश्विन
इसके अलावा इस मैच में रवि अश्विन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह टेस्ट क्रिकेट में पिता और बेटा दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल, तेजनारायण चंद्रपॉल के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ियों शुमार रहे हैं. शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट खेला है. शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट मैच, 268 वनडे मैचों और 22 टी20 मैच खेले हैं.
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन