Advertisment

वकार और लिली को पछाड़ते हुए आर अश्विन ने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे किए

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अश्विन की गेंदबाज़ी का 200वां शिकार बने। इस विकेट के बाद अश्विन सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज़ बन गए।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
वकार और लिली को पछाड़ते हुए आर अश्विन ने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे किए

टेस्ट्स में दुनिया में सबसे तेज़ 200 विकेट पूरे करने में दूसरे नंबर आर अश्विन (Source- @rashwin99)

Advertisment

कानपुर में भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 200वां विकेट झटका। न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अश्विन की गेंदबाज़ी का 200वां शिकार बने। इस विकेट के बाद अश्विन सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज़ बन गए। इसके साथ ही भारत के सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आर अश्विन ने पाकिस्तान के वकार युनुस और पूर्व ऑस्टेलियन क्रिकेटर डेनिस लिली को पछाड़ दिया है। अश्विन ने ये उपलब्धि अपने 37 वें टेस्ट मैच में ही हासिल कर ली। जबकि युनुस और लिली ने अपने 38 वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे। 

भारतीय स्पिन गेंदबाज़ अब सिर्फ़ ऑस्ट्रेलियन महान गेंदबाज़ क्लेरी ग्रिमेट से ही पीछे हैं, जिन्होंने सन् 1936 में अपने करियर के 36वें टेस्ट मैच में ये मुक़ाम हासिल कर लिया था।

Source : News Nation Bureau

Team India R Ashwin ind vs nz test match
Advertisment
Advertisment
Advertisment