Ravichandran Ashwin : 'वह हर सुख-दुख में मेरे साथ...', अश्विन ने इस खास शख्स को दिया 500 टेस्ट विकेट का श्रेय

Ravichandran Ashwin : 'वह हर सुख-दुख में मेरे साथ...', अश्विन ने इस खास शख्स को दिया 500 टेस्ट विकेट का श्रेय

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Ravichandran Ashwin dedicate 550 test wicket milestone his father

Ravichandran Ashwin dedicate 550 test wicket milestone his father( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ravichandran Ashwin : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने जैक क्रॉली का विकेट लेते ही 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. वह इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. अश्विन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता को दी और कहा कि वह हर अच्छे और बुरे वक्त में मेरे साथ खड़े रहे.

Ravichandran Ashwin ने क्या कहा?

रविचंद्रन अश्विन ने 98 मैचों में 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. वह भारत के लिए सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अपनी इस उपलब्धि से खुद अश्विन की काफी खुश हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 500 विकेट लेने के बाद कहा कि, "ये सफर काफी लंबा रहा है. सबसे पहले मैं यह माइलस्टोन अपने पिता को डेडिकेट करना चाहूंगा. वह हर सुख-दुख में मेरे साथ खड़े रहे. इंग्लैंड की टीम उसी तरह से टेस्ट खेल रही है, जैसे वनडे या टी20 खेलती है. हमारे पास सोचने के लिए काफी कुछ है. हमें वह करते रहना होगा, जो हम अब तक करते आए हैं और आशा करते हैं कि यह काम आएगा. इस सीरीज में हमने जिन पिचों पर खेला है. उन पर पहले 3 दिन बल्लेबाजों को मदद मिली है. उम्मीद है पांचवें दिन यह पिच कड़ी हो जाएगी. हमें अनुशासन बरतने की जरूरत है. इंग्लैंड पहले भी ऐसी स्थिति में रहा है. मुझे लगता है कि अभी गेम बराबरी पर है. लेकिन वे हमें दबाव में डाल रहे हैं. हमारे लिए ये अहम है कि हम खेल में बने रहें."

ये भी पढ़ें : Ravichandran Ashwin : अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

अश्विन के रिकॉर्ड्स हैं कमाल

रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज और साथ ही अच्छे पुछल्ले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 98 टेस्ट मैचों में 23.93 के औसत से 500 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 34 बार फाइव विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लेने का काम किया. वहीं उनके नाम 3308 टेस्ट रन भी हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. आपको बता दें, अश्विन टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450, 500 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अनिल कुंबले (619) के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. 

Source : Sports Desk

Team India sports news in hindi cricket hindi news Indian Cricket team india-vs-england-3rd-test Ravichandran Ashwin Ind vs Eng 3rd test
Advertisment
Advertisment
Advertisment