Advertisment

'फाइनल हारने के बाद रो रहे थे रोहित विराट और...' Ravichandran Ashwin ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज

Ravichandran Ashwin On Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद रोहित शर्मा मैदान पर ही इमोशनल हो गए थे. अब रविचंद्रन अश्विन ने उस रात ड्रेसिंग रूम का खुलासा किया ...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravichandran Ashwin On Rohit Sharma

Ravichandran Ashwin On Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ravichandran Ashwin On Rohit Sharma :  वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. भारत ने लगातार 9 लीग मैच जीते और फिर सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड को पटकनी दी. मगर, फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जहां कंगारुओं ने भारत को हराकर 6वीं बार ट्रॉफी उठाई. उस हार को सहन करना हर किसी के लिए मुश्किल था. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अपने इमोशंस छिपा नहीं पाए और मैदान पर रोते नजर आए. अब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin ) ने उस रात ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था? इसका खुलासा किया है...

ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे विराट-रोहित

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद रोहित शर्मा मैदान पर ही इमोशनल हो गए थे. मगर, अब रविंचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बताया है कि सिर्फ मैदान पर ही नहीं ड्रेसिंग रूम में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रो रहे थे. अश्विन ने कहा, "हां, हमने वो पेन फील किया. रोहित और विराट रो रहे थे. यह देखकर बुरा लगा. वैसे भी, ऐसा होना तय नहीं था. हमारी टीम काफी एक्सपीरियंस है. हर कोई जानता था कि क्या करना है. इन दोनों ने टीम में चैंपियन वाला माहौल बना दिया था."

ये भी पढ़ें : 'गारंटी नहीं कोई खरीदेगा या...', IPL ऑक्शन से पहले आया रचिन रविंद्र का बड़ा बयान

Ravichandran Ashwin ने की रोहित की तारीफ

Ravichandran Ashwin ने आगे कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और बताया कि कैसे वह पूरे डेडिकेशन से टीम के साथ मेहनत करते हैं. ऑलराउंडर ने कहा कि, रोहित हर किसी की बड़ी समझ के साथ एक बेहतरीन इंसान हैं. अगर आप भारतीय क्रिकेट को देखें तो हर कोई आपको बताएगा कि महेंद्र सिंह धोनी बेस्ट कप्तानों में से एक हैं. हिटमैन रोहित शर्मा एक बेहतरीन इंसान हैं. वह टीम के हर एक खिलाड़ी को अच्छी तरह से समझते हैं, वह जानते हैं कि हम में से किसे क्या पसंद है और क्या नापसंद है. उनके पास बहुत अच्छी समझ है. वह हर मेंबर को पर्सनली समझने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें : 'इतनी उम्मीद मत पालो, दिल टूट जाए...', फाइनल में मिली हार पर आया कपिल देव का बड़ा बयान

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin On Rohit Sharma dressing room world cup final dressing room
Advertisment
Advertisment