IND vs ENG : इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है. लेकिन, खेल के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गलती के चलते भारतीय टीम को 5 रनों की पेनाल्टी भुगतनी पड़ी. असल में, अश्विन और डेब्यूडेंट बल्लेबाज ध्रुव जुरेल क्रीज पर थे, तभी ऑफ स्पिनर बल्लेबाजी करते हुए पिच के संरक्षित क्षेत्र में दौड़ पड़े, जिसके बाद अंपायर ने भारत पर 5 रनों की पेनाल्टी लगा दी.
Ravindra Jadeja की भी थी गलती
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के 102वें ओवर के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पिच के बीच में दौड़ते नजर आए, जिसके चलते अंपायर ने टीम इंडिया पर पेनाल्टी लगाई. अब आप सोच रहे होंगे कि अंपायर ने बिना वॉर्निंग ऐसा क्यों किया. असल में, जब रविंद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे, तब उनसे भी ये गलती हुई थी और तब उन्हें वॉर्निंग दी गई थी. यही वजह है कि अंपायर ने बिना किसी वॉर्निंग सीधे 5 रनों की पेनाल्टी लगा दी.
नियम के अनुसार, पिच के बीच दौड़ने की वॉर्निंग अंपायर किसी प्लेयर को नहीं बल्कि टीम को देता है. ऐसे में यदि एक टीम की तरफ से इस गलती को दोहराया जाता है, तो प्लेयर पर पेनल्टी रन लगाए जाते हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी अच्छी पोजीशन पर है. टीम का स्कोर 401/7 का है. रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के बल्ले से शतक देखने को मिले हैं. वहीं, सरफराज खान ने फिफ्टी लगाई. वहीं, डेब्यूडेंट ध्रुव जुरेल 32(82) और रविचंद्रन अश्विन 37(82) क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम का स्कोर 400 के पार पहुंच चुका है. भारतीय टीम चाहेगी कि वह बोर्ड पर पहली पारी में 500 रन से अधिक स्कोर लगा दे, ताकि वह इस मैच पर मजबूत पकड़ बना सके.
ये भी पढ़ें : रोहित या हार्दिक, T20 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? जय शाह ने किया साफ
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा ने जड़ा तूफानी शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Source : Sports Desk