लक्ष्य देना अभी काफी दूर, हमें चौथे दिन पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी: रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 165 रनों पर ही ढेर हो गई थी, जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ashwin

रविचंद्रन अश्विन( Photo Credit : https://twitter.com)

Advertisment

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि पहले टेस्ट में लक्ष्य देना अभी काफी दूर है और इसके लिये अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को मददगार पिच पर न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने चौथे दिन पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.

अश्विन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हालांकि पिच पहले दिन की तरह नहीं हैं लेकिन वे दूसरी पारी में अच्छी लेंथ से धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने हमारे लिये मुश्किल पैदा की और हमारे लिये टेस्ट अभी शुरू हुआ है. उन्होंने 65 ओवर गेंदबाजी की है और हमें देखना होगा कि वे कल कैसी गेंदबाजी करते हैं क्योंकि हमें सुबह में एक और सत्र तक बल्लेबाजी करनी होगी.’’

ये भी पढ़ें- ISL 6: गोवा के फतोर्दा स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

यह पूछने पर कि चौथी पारी में कितने लक्ष्य का बचाव किया जा सकता है लेकिन अश्विन ने इस संबंध में कहा, ‘‘मैं इसे सरल रखना चाहूंगा और यह नहीं कहूंगा कि इसे हासिल किया जा सकता है, इसे नहीं. अभी छह सत्र और खेले जाने हैं और हम ऐसी स्थिति में भी नहीं हैं कि हम कह सकें कि बचाव करने के लिये क्या अच्छा स्कोर है.’’

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाये, तो इसके करीब बनाने से क्या भारत के पास मौका बन सकता है. इस पर अश्विन ने कहा, ‘‘लेकिन यह भी अभी बहुत दूर है और ईमानदारी से कहूं तो हमें हर गेंद को खेलना होगा क्योंकि अभी पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी है.’’

ये भी पढ़ें- Women T20 World Cup: सोमवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, खिलाड़ियों के हौसले बुलंद

उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्रत्येक सत्र, प्रत्येक घंटे के हिसाब से खेलना होगा. हम भले ही कितना भी छोटा लक्ष्य बना सकें, हमारे लिये बेहतर होगा. उन्होंने (रहाणे और विहारी) अच्छी बल्लेबाजी की है. हमें इसी तरह बल्लेबाजी करना जारी रखना होगा. वे क्रीज पर जमे हुए हैं और जानते हैं कि विकेट कैसा है.’’

Source : Bhasha

Cricket News Sports News New Zealand Vs India nz vs ind ravichandra ashwin New Zealand vs India Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment